surat news : कपड़ा व्यापारी से 41.22 लाख का माल लेकर कोहीनूर से पार्टी फरार
सूरतPublished: Jul 27, 2023 04:58:51 pm
- सलाबतपुरा पुलिस ने दलाल समेत दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया


surat news : कपड़ा व्यापारी से 41.22 लाख का माल लेकर कोहीनूर से पार्टी फरार
सूरत. दलाल के जरिए कपड़ा व्यापारी से 41.22 लाख रुपए का माल उधार लेकर रिंगरोड स्थित कोहीनूर मार्केट से फरार हुई पार्टी के खिलाफ सलाबतपुरा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक कोहीनूर मार्केट स्थित सत्यकीर्ति फैशन के संचालक नितिन गोयल ने दलाल रमेशचंद्र अग्रवाल के साथ मिल कर सिटीलाइठ क्रिश एन्कलेव निवासी केशव कुमार असावा के साथ धोखा किया। नियोजित साजिश के तहत उन्होंने फरवरी 2023 से जून 2023 के दौरान केशव को भरोसे में लिया।