सूरत

19 कारोबारियों से 1.71 करोड़ का माल लेकर पार्टी फरार

 
– सलबातपुरा पुलिस ने दलाल समेत चार जनों के खिलाफ दर्ज किया मामला

सूरतOct 22, 2020 / 12:55 pm

Dinesh M Trivedi

19 कारोबारियों से 1.71 करोड़ का माल लेकर पार्टी फरार

सूरत. तीन माह के दौरान 19 कारोबारियों से 1.71 करोड़ का माल उधार लेकर कपड़ा बाजार से एक पार्टी दुकान बंद कर फरार हो गई। इस संबंध में सलाबतपुरा पुलिस ने दलाल समेत चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, नाना वराछा विनायक हाउसिंग सोसायटी निवासी पीयुष मियाणी, उनके भागीदार लंबे हनुमान रोड भवानी नगर निवासी मनोज गजेरा व भीखू वघालिया तथा दलाल जीतेन्द्र गांधी ने मिल कर अश्वनी कुमार रोड हिमांशु पार्क सोसायटी निवासी अल्पेश चिखलिया व अन्य 18 कपड़ा कारोबारियों के साथ धोखाधड़ी की।
नियोजित साजिश के तहत तीनों ने रिंग रोड स्थित यूनिवर्सल मार्केट में जियांस एक्सपोर्ट के नाम से फर्म शुरू की। फिर दलाल जितेन्द्र की मदद से अल्पेश व अन्य कारोबारियों को भरोसे में लेकर व्यापारिक संबंध बनाए। उसके बाद गत 11 जनवरी से 5 मार्च के दौरान अल्पेश से 18 लाख 40 हजार 807 रुपए व व शेष 18 कारोबारियों से एक करोड़ 53 लाख 4 हजार 445 रुपए का कपड़ा उधार लिया, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। कुछ समय टालते रहे।
जब भुगतान के लिए व्यापारियों के जोर देकर कहा तो कईयों को जान से मारने की धमकी भी दी। व्यापारी अपने फंसे रुपए निकलवाने की फिराक में थे कि इस बीच वे अपनी दुकान व मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गए। इस पर व्यापारियों ने मंगलवार को सलाबतपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।

Home / Surat / 19 कारोबारियों से 1.71 करोड़ का माल लेकर पार्टी फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.