scriptकन्या पूजन से पाटोत्सव की पूर्णाहुति | Pataotsav complement of Kanya Puja | Patrika News
सूरत

कन्या पूजन से पाटोत्सव की पूर्णाहुति

श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के प्रथम पाटोत्सव की पूर्णाहुति गुरुवार को 108 कन्याओं के पूजन समेत अन्य कार्यक्रमों के साथ की गई। सुबह आयोजक श्रीश्याम

सूरतJan 26, 2018 / 08:22 pm

मुकेश शर्मा

Pataotsav complement of Kanya Puja

Pataotsav complement of Kanya Puja

सूरत।श्रीश्याम मंदिर , सूरतधाम के प्रथम पाटोत्सव की पूर्णाहुति गुरुवार को 108 कन्याओं के पूजन समेत अन्य कार्यक्रमों के साथ की गई। सुबह आयोजक श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी और कथा के यजमान परिवार समेत यज्ञ में बैठे तथा आहुतियां दीं। रात को रास गरबा में गरबा गीत पंडाल में गूंजे और पारम्परिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। प्रथम पाटोत्सव के अवसर पर ट्रस्ट की ओर से मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया।

 

इसकी पूर्णाहुति पर गुरुवार सुबह यज्ञ-हवन का आयोजन किया गया। इसमें यजमान परिवार समेत अन्य श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं। ट्रस्ट की ओर से दोपहर सवा बारह बजे 108 कन्याओं का पूजन किया गया। कन्याओं को यजमानों ने दक्षिणा, उपहार आदि भेंट किए।

केसरियो रंग लागे न गरबा

श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के प्रथम पाटोत्सव की पूर्णाहुति मौके पर गुरुवार रात कथा पंडाल में महारास गरबा का आयोजन जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंदगिरी महाराज के सानिध्य में किया गया। वड़ोदरा की मयूरी पटेल एंड पार्टी के कलाकारों ने पारम्परिक परिधान में कई भक्तिगीतों पर गुजरात के लोकनृत्य गरबा की प्रस्तुति दी। सैकड़ों श्याम भक्तों ने पारम्परिक लोकनृत्य में भाग लिया। इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया।

श्रीश्याम अखण्ड ज्योत पाठ गूंजेंगे

श्रीश्याम अखण्ड ज्योत सेवा समिति के 14वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में श्रीश्याम अखण्ड ज्योत पाठ का आयोजन शुक्रवार को वेसू में वीआईपी रोड पर श्रीश्याम मंदिर किया जाएगा। बाबा के शृंगारित दरबार के समक्ष सुबह नौ बजे अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलन के बाद बाबा श्याम के जीवन चरित्र पर आधारित श्रीश्याम अखण्ड ज्योत पाठ का वाचन कोलकाता के सौरभ-मधुकर करेंगे। पाठ के दौरान विभिन्न प्रसंगों पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी।

समिति का 14वां वार्षिक महोत्सव श्रीश्याम अखण्ड ज्योत पाठ के रचयिता श्रीचंद्र शर्मा गुरुजी के सानिध्य में किया जाएगा। इस दौरान अखण्ड ज्योत, पुष्पवर्षा, इत्र फुहार, छप्पन भोग, महाप्रसादी, सवामणि आदि आयोजन होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो