scriptपटना के व्यापारी ने की 31.49 लाख की धोखाधड़ी ! | Patna businessman cheated 31.49 lakhs | Patrika News

पटना के व्यापारी ने की 31.49 लाख की धोखाधड़ी !

locationसूरतPublished: Oct 30, 2020 09:10:14 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– पूणागाम थाने में मामला दर्ज

पटना के व्यापारी ने की 31.49 लाख की धोखाधड़ी !

पटना के व्यापारी ने की 31.49 लाख की धोखाधड़ी !

सूरत. पौने दो साल के दौरान 31.49 लाख रुपए का कपड़ा उधार लेकर भुगतान नहीं करने वाले पटना के एक व्यापारी के खिलाफ पूणागाम पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोप है कि बिहार के पटना में नाला रोड पर कपड़े का कारोबार करने वाले अशोक उर्फ सोनू अग्रवाल ने अडाजण आनंद वाटिका निवासी कानजी सावलिया के साथ धोखाधड़ी की। अशोक ने दो साल पूर्व पूणागाम राधारमण मार्केट में लक्ष्मीमाया फैशन के नाम से साड़ी का व्यापार करने वाले कानजी व उनके भागीदारों से व्यापारिक संबंध बनाए। फिर उसने अलग अलग समय व बिलों से कुल 45 लाख 77 हजार 431 रुपए का माल उधार लिया। लेकिन वादे के मुताबिक 90-120 दिनों में उसका भुगतान नहीं किया। पैमेंट के लिए बार बार तकाजा करने पर टुकड़ों में 9 लाख 12 हजार 177 रुपए का भुगतान किया व 5 लाख 15 हजार 452 रुपए की साडिय़ा वापस भेजी। लेकिन बकाया 31 लाख 49 हजार 302 रुपए का भुगतान नहीं कर धोखाधड़ी की। इस पर कानजी ने शुक्रवार को पूणागाम थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।

सोशल मीडिया में फेक अकाउन्ट बनाने वाला गिरफ्तार

सूरत. इस्टाग्राम, फेसबुक आदि सोशल मीडिया साइट्स पर एक युवती का फेक अकाउन्ट बना कर अभद्र मैसेज करने वाले युवक को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आणंद शास्वत लैण्डमार्क रेजिडेंसी निवासी आरोपी रमेश लोढिया पीडि़ता के एक तरफा प्रेम में था और उससे सगाई करना चाहता था। लेकिन पीडि़ता द्वारा उससे बातचीत बंद कर देने पर उसने बदला लेने व उसे बदनाम करने के इरादे से उसके फेक अकाउन्ट बनाए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो