scriptथम गया चुनाव प्रचार का शोर | Paused poll campaign | Patrika News

थम गया चुनाव प्रचार का शोर

locationसूरतPublished: Apr 21, 2019 08:21:26 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

अब डोर टू डोर जनसम्पर्क पर जोरवलसाड-डांग लोकसभा सीटभाजपा प्रत्याशी डॉ. केसी पटेल और कांग्रेस प्रत्याशी जीतू चौधरी के बीच सीधा मुकाबला

patrika

थम गया चुनाव प्रचार का शोर


वापी. कई दिनों की गहमागहमी के बाद रविवार शाम लोकसभा चुनाव का प्रचार समाप्त हो गया। इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार डॉ. केसी पटेल और कांग्रेस के जीतू चौधरी के बीच सीधी टक्कर है। हालांकि भारतीय ट्राइबल पार्टी, बसपा समेत कई निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं। भाजपा उम्मीदवार ने टिकट मिलने के बाद से ही प्रचार कार्य शुरू कर दिया था। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अंतिम दिन तक वापी जैसे शहर में प्रचार का वक्त तक नहीं निकाल पाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोनगढ़ की सभा में वलसाड के लिए भी वोट मांगा, वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने धरमपुर कपराड़ा में सभा कर वोटरों को साधने का प्रयास किया। जबकि कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार का ऐलान करने के बाद एक मात्र नवजोत सिंह सिद्धू यहां स्टार प्रचारक रहे, जिन्होंने जीतू चौधरी के पक्ष में सभा की। शहरी इलाकों में भाजपा ने स्थानीय नेताओं और पार्षदों को जनसंपर्क का जिम्मा सौंपा था और ग्रामीण विस्तार में आदिजाति मंत्री रमण पाटकर ने पार्टी का प्रचार किया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा द्वारा वापी में बाइक रैली निकाली गई। इससे पूर्व शुक्रवार को भाजपा सह संगठन सचिव वी सतीश ने वापी में पार्टी पदाधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बूथ प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो