scriptजनसुनवाई में काले झंडे-बैनर लेकर पहुंचे लोग | People carrying black flags and banners in Jansunewai | Patrika News

जनसुनवाई में काले झंडे-बैनर लेकर पहुंचे लोग

locationसूरतPublished: Jul 19, 2019 08:15:21 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

करज गांव में मदुरा कार्बन कंपनी का विरोधग्रामीणों का आरोप- कंपनी से प्रदूषण बढ़ेगा, पानी की भी समस्या होगी

patrika

जनसुनवाई में काले झंडे-बैनर लेकर पहुंचे लोग

वलसाड. उमरगाम तहसील के करंज गांव में मदुरा कार्बन कंपनी बनाने का विरोध हो रहा है। शुक्रवार को इस मामले को लेकर जनसुनवाई रखी गई थी, जिसमें ग्रामीण काले झंडे लेकर विरोध करने पहुंचे थे।
करज गांव में मुदरा कार्बन कंपनी बनाने का कई गांवों के लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों के अनुसार कंपनी से प्रदूषण बढ़ेगा। इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी कई बार किया गया। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए कलक्टर के निर्देश पर जीपीसीबी ने जनसुनवाई आयोजित की। शुक्रवार को इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विरोध किया। लोग सुनवाई में काले झंडे बैनर लेकर पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान ग्रामीण भी बंटे नजर आए। कुछ दिन तक पूरे गांव के लोग विरोध में थे, लेकिन सुनवाई के दौरान बहुत से लोग चुप रहे। हालांकि विरोध करने वालों ने कंपनी स्थापित होने पर आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी। लोगों ने कंपनी का विरोध जताते हुए कहा कि कार्बन उत्पादन करने वाली कंपनी की स्थापना से गांव में प्रदूषण बढ़ेगा और लाखों लीटर पानी भी कंपनी लेगी। इससे गांव के लोगों को पानी की भी समस्या खड़ी हो जाएगी।
विरोध की रिपोर्ट राज्य और केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी

बताया गया है कि कलक्टर ने गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि उनके विरोध की रिपोर्ट राज्य और केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी। साथ में यहां मौजूद जीपीसीबी अधिकारी की भी राय ली जाएगी। इसके बाद निर्णय सरकार करेगी। जनसुनवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस का बंदोबस्त भी किया गया था। कई लोगों ने सरपंच पर भी कंपनी के साथ सांठगांठ कर विरोध दबाने की कोशिश का आरोप भी लगाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो