scriptClean India News; कर्णप्रिय संगीत सुनकर घर से फटाफट निकल आते हैं लोग | People come out of the house quickly after listening to melodious mus | Patrika News

Clean India News; कर्णप्रिय संगीत सुनकर घर से फटाफट निकल आते हैं लोग

locationसूरतPublished: Sep 24, 2019 06:41:10 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

सिलवासा नगरपरिषद क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण यहां निकलता है रोजाना 50 टन कूड़ा-कचराडोर टू डोर अपशिष्ट प्रबंधन में लगे हैं 15 वाहन

Clean India News; कर्णप्रिय संगीत सुनकर घर से फटाफट निकल आते हैं लोग

Clean India News; कर्णप्रिय संगीत सुनकर घर से फटाफट निकल आते हैं लोग


सिलवासा. सिलवासा नगर परिषद द्वारा घर-घर कचरा उठाने एवं अपशिष्ट प्रबंधन से शहर के सौन्दर्य में वृद्धि हुई है। वार्डों के मोहल्ले, सोसायटी, बस्तियों से कचरा संग्रहण के लिए 15 वाहन लगे हैं। यह वाहन सुबह एवं दोपहर को सोसायटी और बस्तियों में घर घर से कचरा ढोते हैं।
शहर में डोर टू डोर अपशिष्ट प्रबंधन के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। सडक़ एवं गलियारों में रखे कूड़ेदान या डस्टबिन उठाने से स्वच्छता अभियान को चार चांद लग गया है। नगर परिषद क्षेत्र में रोजाना 50 टन कूड़ा निकलता है। सोसायटियों में कचरा संग्रहण वाहन की मधुर रागिनी कानों में पड़ते लोग सूखा व गीला कचरा डालने बाहर आ जाते हैं। कचरा उठाने वाले वाहनों के साउंड सिस्टम में साफ सफाई, स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा के गाने लोगों को साफ-सफाई की ओर प्रेरित कर रहे हैं। इसका लाभ चाल व स्लम बस्तियों में भी दिख रहा है। यह वाहन औद्योगिक परिक्षेत्रों में बनी चालें व स्लम बस्तियों में पहुंचकर कचरा संग्रह करते हैं। डोर टू डोर कचरा संग्रहण से बाविसा फलिया, भुरकुड़ फलिया, गोविंदा कॉम्प्लेक्स, वृन्दावन सोसायटी, स्वामीनारायण मंदिर, कोर्ट बिल्डिंग, बसेरा मेन रोड, दयात फलिया, डोकमर्डी साकेत, खाड़ी फलिया, चाणददेवी रोड, गायत्री मंदिर, कामली फलिया, तिरूपति नगर, अंबेडकर नगर, पिपरिया ब्रिज, अल्फा कंपनी, सौभाग्य इन होटल, हनुमान मंदिर, जलाराम मंदिर, कृष्णा कंपनी, बाल भवन, पीडब्ल्यूडी, गुरुदेव कॉम्प्लेक्स, ब्रह्मदेव मंदिर, मारुति कॉम्प्लेक्स, पातलिया फलिया, लैंडमार्क के पास होने वाली गंदगी से निजात मिली है। एसएमसी अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने बताया कि एसएमसी की गाड़ी दिन में निर्धारित समय पर दो बार कचरा संग्रह के लिए डोर टू डोर जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो