सूरत

जश्ने-जुलूस में उमड़े लोग

शहर के कई क्षेत्रों से आए मुस्लिम समुदाय के लोग

सूरतNov 21, 2018 / 09:17 pm

Dinesh Bhardwaj

जश्ने-जुलूस में उमड़े लोग

सूरत. मुस्लिम समुदाय की ओर से बुधवार को इस्लाम धर्म के अंतिम पैगम्बर साहब के जन्मदिवस की खुशी ईद-ए-मिलादुन्नबी त्योहार के रूप में धूमधाम से मनाई। इस दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द व भाईचारे की कामना के साथ दोपहर बाद सूरत शहर सिरेतुन्नबी कमेटी की ओर से झांपा बाजार से जश्न-ए-जुलूस निकाला गाया। जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। इससे पूर्व सुबह मस्जिदों में बाल मुबारक की जियारत की गई।
कमेटी ने बताया कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में शहर के चौक बाजार, रांदेर, गोपीपुरा, नानपुरा, सलाबतपुरा, सगरामपुरा, उधना, उन, लिंबायत समेत कई इलाकों की मस्जिदें रोशनी से झिलमिलाती रही। पैगम्बर साहब के जन्मदिवस की खुशी में बुधवार सुबह शहर की अधिकांश मस्जिदों में मौलवियों व अन्य लोगों की मौजूदगी में बाल मुबारक की जियारत की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में समुदाय के लोग मौजूद रहे। वहीं, दोपहर बाद शहर के विभिन्न इलाकों से छोटे-छोटे जुलूस निकलने लगे और बाद में सभी झांपा बाजार में एकत्र हुए। यहां से बाद में जश्न-ए-जुलूस की शुरुआत सूरत शहर सिरतुन्नबी कमेटी की ओर से की गई। जुलूस की शुरुआत में मुस्लिम समुदाय के कई मौलाना-मौलवी व अन्य आमंत्रित मेहमान मौजूद थे। इसके बाद जुलूस में शामिल हजारों लोग झांपा बाजार से राजमार्ग, भागल चौराहे, चौक बाजार होकर गोपीपुरा में ख्वाजादाना साहब की दरगाह पहुंचे। यहां पर बाद में वक्ताओं ने लोगों को संबोधित किया।

लोगों की सेवा-सुश्रुषा


ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर बुधवार को शहर में निकले जश्ने-जुलूस के दौरान लोगों की सेवा-सुश्रुषा भी खूब की गई। दोपहर में लिंबायत, भाठेना, उन समेत अन्य इलाकों से निकले छोटे-छोटे जुलूस में मुस्लिम समुदाय के कई लोग शामिल हुए। इन्हें स्टॉल पर शरबत, पानी की सेवा दी गई। वहीं, साम्प्रदायिक सौहार्द व भाईचारे के साथ निकले जुलूस में कई युवाओं ने राजमार्ग पर तिरंगा ध्वज फहराकर राष्ट्रीयता का संदेश भी दिया। जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए।

Home / Surat / जश्ने-जुलूस में उमड़े लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.