scriptVIRODH : जांच में कोताही का आरोप लगा कर लोगों ने थाने के बाहर किया विरोध प्रदर्शन | People protested at varachha police station by accusing them of laxit | Patrika News

VIRODH : जांच में कोताही का आरोप लगा कर लोगों ने थाने के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

locationसूरतPublished: Jan 25, 2020 09:14:49 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– वराछा से चौदह वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला

VIRODH : जांच में कोताही का आरोप लगा कर लोगों ने थाने के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

VIRODH : जांच में कोताही का आरोप लगा कर लोगों ने थाने के बाहर किया विरोध प्रदर्शन


सूरत. चौदह वर्षीय किशोरी के अपहरण की जांच में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए लोगों ने शनिवार को थाने पर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन दिया। सूत्रों के मुताबिक गत ८ जनवरी को कमलेश नाम का एक युवक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया था। इस संबंध में किशोरी के परिजनों वराछा थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। कथिततौर पर पुलिस को जांच में कमलेश का लास्ट लोकेशन गिर सोमनाथ जिले के चोरड़ी गांव में एक रिश्तेदार के यहां मिली थी। वहीं निकट के गांव वशिंगपुर में आरोपी के बहनोई के घर से किशोरी के आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि की प्रतियां भी मिली थी। वहीं आरोपी के साथ उसके रिश्तेदारों की बातचीत की कॉल डिटेल भी सामने आई थी।फिर भी पुलिस ने तुंरत उसके रिश्तेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते वे फरार हो गए। शनिवार को थाने पर एकत्र हुए परिजनों समेत समाज के डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई में कोताही का आरोप लगाया और नारेबाजी की। उन्होंने इस संबंध में अठवालाइन्स स्थित जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की न्यायिक जांच करवाने व किशोरी को जल्द से जल्द ढूंढ कर परिजनों को सौंपने की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो