CHEATING : प्लॉट टाइटल क्लीयर बता कर लोगों के साथ की थी लाखों की ठगी
सूरतPublished: Nov 19, 2022 09:14:19 pm
- ग्रीन हेवन इंडिया के संचालक पटेल बंधु गिरफ्तार
# देश में पहली बार होगी स्कैटाथॉन, बच्चें देंगे मतदान जागरुकता का संदेश


CHEATING : प्लॉट टाइटल क्लीयर बता कर लोगों के साथ की थी लाखों की ठगी
सूरत. लोगों को आसान किश्तों में प्लॉट दिलवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे ग्रीन हेवन इंडिया के संचालक पटेल बंधुओं को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक वेसू श्याम पैलेस निवासी केतन पटेल व अमित पटेल ने दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ लाखों की ठगी की थी।