सूरत

कंपनी के कार्यालय के बाहर खड़े होकर खींचानी पड़ेगी फोटो

आइएनसी-22ए फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा फोटोसेल कंपनियों को पहचानने के लिए केन्द्र सरकार की तरकीब

सूरतApr 24, 2019 / 08:42 pm

Pradeep Mishra

कंपनी के कार्यालय के बाहर खड़े होकर खींचानी पड़ेगी फोटो

सूरत
मिनिस्ट्री ऑफ कोर्पोरेट अफेयर्स ने देशभर में फर्जीवाड़ा करने वाली सेल कंपनियों को पहचान कर कार्रवाई करने के लिए नई तरकीब अजमाई है। मीनिस्ट्री ने तमाम कंपनी को फॉर्म आइएनसी-22ए जमा करने को कहा है, जिसमें कि डायरेक्टर्स को कंपनी के के आगे खड़े होकर खींची गई फोटो, गुगल मैप के पते के साथ अपलोड करना है।
केन्द्र सरकार ने पिछले एक साल से देश को आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाली सेल कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रयास शुरू किए हैं। इसके अंतर्गत ही हाल में मिनिस्ट्री ऑफ कोर्पोरेट अफेयर्स की ओर से पिछले महीने एक परिपत्र जारी कर तमाम कंपनी के डायरेक्टर्स को निर्देश दिया गया था कि उन्हें अपने फर्म के सामने खड़ा होकर और प्रिमाइस के बाहर खड़े होकर फोटो खींचवानी है इस फोटो को गुगल मैप के पते के साथ अपलोड करनी है। इस फॉर्म को किसी सीए या सीए अथवा किसी प्रोफेशनल से सर्टिफाइड कराना होगा। यदि यह फॉर्म गलत रहा तो प्रोफेशनल के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इस फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि गुरुवार को है। इस फॉर्म को नहीं भरने पर कंपनी बाद में कंपनी में परिवर्तन संबंधिक कोई फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा। इसके अलावा कंपनी रजिस्ट्रार कंपनी भी बंद करवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सेल कंपनियों के माध्यम से कई लोग हवाला को प्रोत्साहन देते हैं इसके अलावा अन्य आर्थिक अपराधों को भी अंजाम दिया जाता है। इसलिए केन्द्र सरकारने इस पर नकेल कसने के लिए यह प्रयास किया है। सूरत समेत दक्षिण गुजरात में भी दस हजार से अधिक कंपनियां दर्ज है। इन सब को यह फॉर्म भरना पड़ेगा।

Home / Surat / कंपनी के कार्यालय के बाहर खड़े होकर खींचानी पड़ेगी फोटो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.