सूरत

PICS : जलाराम जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रमों का दौर

6 Photos
Published: November 15, 2018 09:18:34 pm
1/6

इस वर्ष भी कार्तिक शुक्ल सप्तमी बुधवार को विरपुर धाम के संत जलाराम बापा की 218वीं जयंती सूरत सहित दक्षिण गुजरात में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

2/6

रघुवंशी लोहाणा समाज की ओर से जलाराम बापा जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई।

3/6

मंदिरों में यज्ञ-हवन, पूजा-अनुष्ठान, सत्यनारायण कथा, अन्नकूट के अलावा भंडारे आदि के आयोजन किए गए।

4/6

जलाराम बापा मंदिर में दर्शन, अन्नकूट, आरती समेत अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

5/6

मंदिरों के अलावा अन्य कई स्थलों पर भी धर्मप्रेमी लोगों ने संत जलाराम बापा के भूखे को भोजन...सिद्धांत को अपनाते हुए भंडारों का आयोजन किया। भंडारों के दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

6/6

मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। ऐसे ही नजारे शहर के अन्य क्षेत्र रांदेर, वराछा, कतारगांव आदि के जलाराम मंदिरों में देखने को मिले।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.