सूरत

PICS : डीआरएम ने किया सूरत और उधना स्टेशन का निरीक्षण

4 Photos
Published: June 07, 2018 12:07:51 pm
1/4

सुबह साढ़े नौ-दस बजे से सूरत स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक-दो-तीन-चार, पार्सल ऑफिस, इस्ट बुकिंग ऑफिस, रनिंग रूम, सब-वे, वेस्ट साइड सर्कुलेटिंग एरिया, आरक्षण केंद्र, एसी वेटिंग हॉल, महिलाओं के वेटिंग हॉल और रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया।

2/4

राजस्थान पत्रिका से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह प्री-मानसून कार्यों तथा यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करने आए हैं।

3/4

स्टेशन के अधिकारियों को कुछ जरूरी सुधार के निर्देश दिए गए। एक्जिट गेट पर बीच में बने पिलर को हटाने के लिए कहा गया। रिक्शा चालक पिलर की आड़ में खड़े हो जाते हैं, जिससे ट्रैफिक समस्या पैदा होती है।

4/4

इसके बाद उन्होंने उधना स्टेशन पर बनने वाले बुकिंग ऑफिस, आरक्षण केंद्र, वेटिंग हॉल आदि के प्लान पर स्थानीय तथा मुम्बई के अधिकारियों से चर्चा की। वह उधना रेलवे कॉलोनी तथा नए गुड्स शेड में भी गए और शेष रह गए कार्य जल्दी पूरे करने के निर्देश दिए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.