scriptPICS : शक्ति पर्व की शुरुआत | Patrika News
सूरत

PICS : शक्ति पर्व की शुरुआत

6 Photos
6 years ago
1/6


नवरात्र पर्व के दौरान बुधवार सुबह से धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत हो जाएगी।

2/6

इसमें घट स्थापना, नवाह्न पारायण पाठ, देवीभागवत, शतचंडी महायज्ञ, रामलीला समेत कई आयोजन शामिल रहेंगे।

3/6

घट स्थापना का श्रेष्ठ मुहूर्त सुबह साढ़े छह से सात बजे तक एवं बाद में साढ़े नौ बजे तक रहेगा।

4/6

इस दौरान शहर में कई स्थलों पर घट स्थापन कर श्रद्धालु मां भगवती का आह्वान करेंगे और नियमित पूजन-अर्चन शुरू करेंगे।

5/6

नवरात्र पर्व के दौरान श्रद्धालु प्रतिदिन मातारानी के विविध स्वरूपों का पूजन-अर्चन विधिविधान से करेंगे।

6/6

शहर के अंबाजी मंदिर, जूना अम्बाजी मंदिर, उमियाधाम, भक्तिधाम, अष्टादशभुजा माता मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था बेरीकेट्स के माध्यम से की गई है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.