सूरत

PICS :..तो भड़क उठीं पंचायतें

4 Photos
Published: August 29, 2018 09:44:31 pm
1/4

खेरगाम के पाटी, काकड़वेरी, गौरी, जामनपाड़ा, वरपाड़ा और तोरणवेरा गांव की पानी समस्या दूर करने के लिए जिला जलापूर्ति विभाग ने 2005-06 में पाटी-काकड़वेरी समूह पानी योजना बनाई।

2/4

इसमें पाटी गांव में तान नदी से पानी लेकर गांव में 1.28 एमएलडी क्षमता वाले फिल्टरेशन प्लांट में शुद्ध करने के बाद सभी छह गांवों में पाइप से पहुंचाने की व्यवस्था थी।

3/4

इसके लिए सभी गांवों में पानी की टंकी या भूगर्भ टंकी बनाकर पानी का संग्रह करने की भी योजना थी। ग्रामीणों की मानें तो जो टंकियां बनी, उनमें से कई में एक बूंद भी पानी नहीं पहुंचा।

4/4

उनका कहना है कि जब पानी पहुंचा ही नहीं तो बिल किस बात का देना। छह में से तीन गांवों में कांग्रेस से जुड़े सरपंच होने के कारण ग्रामीणों का आरोप है कि इसीलिए यह भारी भरकम बिल दिया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.