सूरत

दमणगंगा किनारे सहित कई जगहों पर रोपे 300 पौधे

राजस्थान पत्रिका का हरित प्रदेश अभियान

सूरतJul 08, 2018 / 11:17 pm

सुनील मिश्रा

दमणगंगा किनारे सहित कई जगहों पर रोपे 300 पौधे


सिलवासा. अमृतं जलम् अभियान के बाद राजस्थान पत्रिका की ओर से दक्षिण गुजरात सहित संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली में हरित प्रदेश अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत रविवार को सिलवासा, मसाट, खाड़ीपाड़ा, दमणगंगा किनारे स्थित मुक्तिधाम, कराड़ दमणगंगा किनारे एवं रखोली श्मशान गृह के आसपास पर पौधारोपण किया गया। वन विभाग, स्थानीय ग्राम पंचायत, पीओआइए, टैम्पो एसोसिएशन एवं दानह आदिवासी विकास परिषद के सहयोग से पौधे लगाकर लोगों का ध्यान हरित क्रांति की ओर आकर्षित किया। इस अभियान में स्थानीय लोगों ने खूब दिलचस्पी दिखाई।
राजस्थान पत्रिका संवाददाता आरएल सैनी की अगुवाई में मसाट ग्राम पंचायत सरपंच रवियाभाई पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रवीणभाई पटेल, वार्ड सदस्य जुगलभाई पटेल एवं घनश्याम पटेल, ग्रामसेवक महेन्द्रभाई पटेल, अध्यापक सुरेशभाई पटेल, वासोणा वार्ड सदस्य चंदूभाई पारधी, दादरा तलाटी भाविन माह्यावंशी, दानह आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष अश्विनभाई पटेल, समाजसेवी पवन टायल, फोटोग्राफर शिवराज भावसार ने खाड़ीपाड़ा मुक्तिधाम व दमणगंगा किनारे पौधारोपण किया। यहां अभियान में पीओवाई एसोसिएशन तथा टैम्पो एसोसिएशन के सदस्य भी सम्मिलित हो गए। पीओआईए की ओर से मधु आट्र्स, सौरभ, विनोद तिवाड़ी, टी यादव, मिथुन कुमार, सुनील कुमार, अंकित कुमार, राम नारायण, कौशल कुमार, धीरज कुमार, अरविन्द्र कुमार, सुशील कुमार तथा मुकेश कुमार आदि ने पौधारोपण किया। वासोणा में टैम्पो एसोसिएशन के चंदूभाई पारधी, जवेरभाई पटेल, नवीनभाई पटेल, बालूभाई पटेल, राजेशभाई पटेल और सतीशभाई पटेल ने पौधरोपण में हाथ बंटाया। करीब चार घंटे चले पौधारोपण कार्यक्रम में वन विभाग ने वासोणा नर्सरी से विभिन्न प्रजातियों के 300 पौधे उपलब्ध कराए थे। सभी पौधों का सफलतापूर्वक रोपण हो गया है। खाड़ीपाड़ा दमणगंगा स्थित मुक्तिधाम पर बरगद, पीपल, इमली, वनस, सीवन तथा रखोली दमणगंगा किनारे नीम, करंज, सामल, सेंगटा, गुलमोहर आदि के पौधे रोपे गए हैं। पौधारोपण के समय आसपास के ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
पौधारोपण कर दिया खुशहाली का संदेश
वापी. राजस्थान पत्रिका की ओर से शुरू किए गए हरित प्रदेश अभियान के अंतर्गत रविवार को करमबेला में 140 पौधों का रोपण किया गया। पेड़ों को खुशहाली का आधार मानने वाले लोगों के उत्साह में बरसाती माहौल भी बाधा नहीं बना। पत्रिका के इस अभियान में शामिल होते हुए करमबेला ग्राम पंचायत की ओर से पौधे उपलब्ध करवाए गए थे। जिन्हें प्लानेट ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से दारुठा नदी के किनारे और पास स्थित श्मशान भूमि में लगाया गया। इस दौरान 20 बंगाली बबूल, 30 बादाम, 20 गुलमोहर, पांच नीम, पांच जामुन, दस आम, 20 नीलगिरी, दस सगाौन तथा गुलमोहर समेत अन्य किस्म के पौधे लगाए गए। नदी के किनारे मिट्टी के कटान रोकने के उद्देश्य से वहां बबूल के पौधे लगाए गए। इस कार्य में प्लानेट ग्रुप व गांव के विशाल शाह, भरत भट्ट, धर्मेश पटेल, नीरज पटेल, विनोद पटेल, धर्मेन्द्र भट्ट, अरुण पटेल, अंजल पटेल, रितेश व अन्य पूरे उत्साह के साथ जुड़े। ग्रुप के सदस्यों ने पौधों के देखरेख की भी जिम्मेदारी ली है। विशाल शाह ने बताया कि पेड़ों का जीवसृष्टि के लिए कितना महत्व है, यह सभी लोगों की समझ में आ गया है। राजस्थान पत्रिका ने आगे बढ़कर इसके लिए मुहिम शुरूकर पर्यावरण के लिए चिंतित लोगों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है। बरसात के मौसम में अन्य लोगों को भी पौधारोपण करना चाहिए। इसके अलावा रोफेल कॉलेज के पास भी नीम के पांच पौधे रोपे गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.