scriptशहरभर में सात हजार पौधे रोपे | Planted seven thousand saplings across the city | Patrika News

शहरभर में सात हजार पौधे रोपे

locationसूरतPublished: Jun 05, 2020 09:17:48 pm

विश्व पर्यावरण दिवस- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ आयोजन, पौधारोपण अभियान का हुआ आगाज

शहरभर में सात हजार पौधे रोपे

शहरभर में सात हजार पौधे रोपे

सूरत. मनपा प्रशासन ने इस बार पर्यावरण दिवस का मुख्य आयोजन रांदेर जोन में किया। महापौर डॉ. जगदीश पटेल और स्थाई समिति प्रमुख अनिल गोपलाणी समेत अन्य पदाधिकारियों व अधिकारियों की मौजूदगी में पौधारोपण अभियान शुरू किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास खयाल रखा गया। मनपा के गार्डन विभाग के मुताबिक इस मौके पर शहरभर में सात हजार से अधिक पौधे रोपे गए।
नए भवन में पहुंची सूरत डिस्ट्रिक्ट बैंक की सरभोण शाखा

बारडोली. सूरत डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक की सरभोण शाखा शुक्रवार को नव निर्मित भवन में शिफ्ट हो गई। शाखा के साथ ही नए परिसर में एटीएम मशीन भी लगाई गई है। नए भवन का लोकार्पण करते हुए जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष भिखा पटेल ने बैंक के कार्यों की सराहना की। बैंक के चेयरमेन नरेश पटेल ने बैंक की 111 साल की विकास यात्रा की जानकारी दी। प्रबंध निदेशक महावीर चौहाण ने बैंकिंग सेवा की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन का सहायक जनरल मैनेजर नवीनचंद्र पटेल ने किया। इस अवसर पर बारडोली तहसील के निदेशक किरण पटेल, गौतम व्यास, जितेंद्रसिंह वांसिया, बैंक के स्पेशल एग्जीक्यूटिव इंद्रासिंह महिडा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो