पुलिस के मुताबिक डूमस गणपत नगर निवासी हेमंत पटेल, दिनेश मंहतो, जहांगीरपुरा वैष्णोदेवी हाइट्स निवासी अनील नागी, अमरोली नारायण चैम्बर बलराम प्रधान, पांडेसरा कर्मयोगी सोसायटी निवासी विट्ठल पाटिल, लिम्बायत आसपास नगर निवासी राहुल गिरासे, इच्छापोर निवासी विनोद कुमार मिल कर तापी नदी से अवैध रूप से बजरी (रेती) चोरी का रैकेट चला रहा थे।
वे नौकाओं के जरिए नदी में से बिना किसी लाइसेंस या परमिट के अवैध रूप से बजरी निकालते थे और फिर ट्रकों में लदवा कर विभिन्न स्थानों पर भेजते थे। इस बारे में सूचना मिलने पर पीसीबी न छापा मारा। मौके से अवैध खनन की साधन सामग्री जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ डूमस पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
------------------
------------------
हीरा व्यापारी के घर से 15.45 लाख की चोरी सूरत. मोटा वराछा क्षेत्र की पंचकुटीर सोसायटी में एक हीरा व्यापारी के घर से चोर हीरे व लेपटॉप समेत 15.45 लाख रुपए का सामान चुरा कर फरार हो गए। सीसीटीवी की जांच में पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्धों को फुटेज मिले है। जिनके आधार पर छानबीन की जा रही है।
अमरोली पुलिस के मुताबिक चोरी पंचकुटीर सोसायटी निवासी हार्दिक झवेर वसोया के घर में हुई। मंगलवार रात में किसी समय चोरों ने मकान की दूसरी मंजिल की खिडक़ी से शयनकक्ष में प्रवेश किया। कीमती सामान चुरा कर फरार हो गए। पीडि़त ने अमरोली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
-------------------------
-------------------------
अवध टेक्सटाइल मार्केट की दुकान से 2.20 लाख की चोरी सूरत. सरदार मार्केट के निकट स्थित अवध टेक्सटाइल मार्केट की एक दुकान से 2.20 लाख रुपए चोरी हो गए। घटना के संबंध में गोडादरा विनायक हाइट्स निवासी पीडि़त शंकर सैनी ने शंकर सैनी ने पुणागाम थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
पुलिस के मुताबिक चोरी सोमवार रात में हुई है। चोरों ने दुकान की खिडक़ी का शीशा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए। काउन्टर टेबल के डिब्बे में रखी नकदी चुरा कर फरार हो गए।
-------------------------
-------------------------