scriptपुलिस अधिकारियों, राजनेताओं और आम लोगों ने किया रक्तदान | Police officers, politicians and common people donated blood | Patrika News

पुलिस अधिकारियों, राजनेताओं और आम लोगों ने किया रक्तदान

locationसूरतPublished: Feb 01, 2019 08:22:48 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

पुलिस निरीक्षक पुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित

patrika

पुलिस अधिकारियों, राजनेताओं और आम लोगों ने किया रक्तदान


दमण. दिवंगत पुलिस निरीक्षक भरत पुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रीनवदुर्गा मित्र मंडल और प्रवासी राजस्थान संघ की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, राजनेताओं और आम लोगों ने रक्तदान कर 150 यूनिट रक्त एकत्र किया। माछी महाजन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीआइजीपी बी.के.ङ्क्षसह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उनके साथ गुजरात मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.श्रीनिवास वैश्य, डीआइए अध्यक्ष रमेश कुंदलानी, मुकेश गौसावी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में डीआइजी बी.के.ङ्क्षसह ने बताया कि भरत पुरोहित हमारे विभाग के अच्छे अधिकारी थे। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर सामाजिक संस्थाएं एवं आम नागरिक स्वयं रक्तदान शिविर में जुड़े हंै। डीआइए अध्यक्ष रमेश कुंदलानी ने कहा कि उनके दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली तो विश्वास नहीं हुआ। एक वर्ष पूर्व इसी दिन दमण में शोक का वातावरण छा गया था। राजस्थान प्रगति मंडल से बी.के.दायमा ने कहा कि भरत पुरोहित अच्छे पुलिस अधिकारी के साथ स्वभाव के भी अच्छे थे। वे राजस्थान प्रगति मंडल के कार्यक्रमों में उपस्थित होकर युवाओं का मार्गदर्शन करते थे। शिविर में पीआई सेबास्टिन देवास्या,सोहिल जीवानी,पीएसआइ लॉयड एंटोनी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों तथा विशाल टंडेल सहित अन्य 150 से अधिक लोगों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो