करीब एक सप्ताह पूर्व तीनों जने कार में सवार होकर हितेश की दुकान पर आए थे। खुद को मुंबई थाणे के जलाराम मंडल का पदाधिकारी बताकर उन्होंने प्रसाद के लिए 79 हजार रुपए के काजू, बादाम व अखरोट का ऑर्डर दिया और सामान कार में रखवा दिया था। चेक लेने से मना करने पर कार से कैश लाकर देने की बात कही और देखते ही देखते कार में सवार होकर फरार हो गए थे।
इस संबंध में हितेश से शिकायत मिलने पर खटोदरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस को जांच में पता चला कि तीनों जने नवसारी की ओर भागे थे। पुलिस ने तीनों की तलाश में एक टीम मुंबई के निकट थाणे भेजी। वहां जांच में पता चला कि उन्होंने जो नाम-पते दिए थे वे फर्जी थे।
लेकिन पुलिस ने उनके असली पते ठिकाने ढूंढ निकाले। पुलिस टीम ने वहां पड़ताल की लेकिन वे नहीं मिले। पुलिस को पता चला कि वे गोवा भाग गए हैं। इस पर पुलिस ने टीम थाणे में ही रही। उनके गोवा से लौटते ही गिरफ्तार कर लिया।
खुल सकते हैं ठगी के कई राज सूत्रों का कहना है कि तीनों हिस्ट्रीशीटर हैं और मुंबई व महाराष्ट्र में इसी तरह से कई व्यापारियों के साथ ठगी कर चुके हैं। इतना ही नहीं उनसे पूछताछ में सूरत समेत गुजरात में हुई इस तरह की विभिन्न घटनाओं का राज खुल सकते हैं।
-------------
-------------
होटल में जुआ खेलते तीन जनों को पकड़ा सूरत. पांडेसरा हाउसिंग बोर्ड इलाके की सिद्धि विनायक प्लेटिनम होटल में जुआ खेल तीन जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में अलथाण रामेश्वर ग्रीन निवासी विनोद अग्रवाल, वेसू आगम रेसीडेंसी निवासी पवन केडिया तथा वेसु ग्रीन लिफ्ट निवासी चंदन अग्रवाल शामिल हैं।
--------------------------
--------------------------