scriptचारों आरोपियों को पुलिस आज करेगी रिमांड के लिए पेश | Police will present the four accused for remand today | Patrika News
सूरत

चारों आरोपियों को पुलिस आज करेगी रिमांड के लिए पेश

निखिल हत्या प्रकरण

सूरतAug 07, 2021 / 06:37 pm

विनीत शर्मा

चारों आरोपियों को पुलिस आज करेगी रिमांड के लिए पेश

चारों आरोपियों को पुलिस आज करेगी रिमांड के लिए पेश

बारडोली. बारडोली पुलिस ने बारडोली में गुरुवार को गोली मार कर व्यापारी की हत्या के मामले में पकड़े गए चार आरोपियों का शनिवार को जिला क्राइम ब्रांच से कब्जा लिया। चारों को रिमांड के लिए रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बारडोली के व्यापारी निखिल प्रजापति की गुरुवार को नांदीडा चौकड़ी के पास बाइक पर आए तीन लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में जिला एलसीबी की टीम ने कुछ ही घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक के दोस्त केतन गोंडलिया, विशाल राठौड़, बादल राठौड़ और हितेश सुरेला को गिरफ्तार कर लिया था। बारडोली पुलिस ने शनिवार को चारों का कब्जा लेकर पूछताछ शुरू की है। गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी सागर वांसफोडिय़ा अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों का कोविड टेस्ट कराया था। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार को बारडोली कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।

Hindi News / Surat / चारों आरोपियों को पुलिस आज करेगी रिमांड के लिए पेश

ट्रेंडिंग वीडियो