स्क्रैप का कारोबार बढ़ा
लोगों की शिकायत है कि शहर में अतिक्रमण हटाने व तोड़क कार्रवाई से स्क्रैप का कारोबार बढ़ा है। कई व्यवसायी आवासीय कॉलोनियों में अंदर तक पहुंच गए हैं। जिले के विभिन्न विस्तारों में भंगार के अवैध गोदाम बने हंैै समाजसेवी विनीत मूंदड़ा ने कलेक्टर राकेश मिन्हास से स्क्रैप कारोबार में संलिप्त अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।
विधायक ने लिया पानी की समस्या का जायजा
वांसदा. वांसदा के आंतरिक गांवों में पीने के पानी की समस्या का विधायक अनंत पटेल ने जायजा लिया। इसके तहत गोधाबारी गांव के सरपंच अंकुर गामित द्वारा नई फलिया में पानी की कमी के चलते फसल को नुकसान होने का आशंका बताई थी।
रविवार को विधायक अनंत पटेल वहां निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पीने के पानी की दिक्कत से अवगत कराया। नई फलिया के निचले इलाके में जंगल की जमीन में प्राकृतिक पानी का स्त्रोत होने की जानकारी देते हुए कुआं बनाने की मांग की। गांव के लोगों को विधायक ने आश्वासन दिया कि जंगल की जमीन में कुआं बनाने के लिए आदि जाति विभाग से अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने पीने के पानी की दिक्कत दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान तालुका पंचायत सदस्य योगेश देसाई, सहित गांव के अग्रणी भी मौजूद थे।
वांसदा. वांसदा के आंतरिक गांवों में पीने के पानी की समस्या का विधायक अनंत पटेल ने जायजा लिया। इसके तहत गोधाबारी गांव के सरपंच अंकुर गामित द्वारा नई फलिया में पानी की कमी के चलते फसल को नुकसान होने का आशंका बताई थी।
रविवार को विधायक अनंत पटेल वहां निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पीने के पानी की दिक्कत से अवगत कराया। नई फलिया के निचले इलाके में जंगल की जमीन में प्राकृतिक पानी का स्त्रोत होने की जानकारी देते हुए कुआं बनाने की मांग की। गांव के लोगों को विधायक ने आश्वासन दिया कि जंगल की जमीन में कुआं बनाने के लिए आदि जाति विभाग से अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने पीने के पानी की दिक्कत दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान तालुका पंचायत सदस्य योगेश देसाई, सहित गांव के अग्रणी भी मौजूद थे।