scriptगरीब कल्याण मेले में 13,589 को 295 करोड़ की मदद | Poor Welfare Fair 13,589 Rs 295 Crore | Patrika News

गरीब कल्याण मेले में 13,589 को 295 करोड़ की मदद

locationसूरतPublished: Jan 08, 2019 11:46:36 pm

सूरत महानगरपालिका की ओर से मंगलवार को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के मंत्री ईश्वर परमार ने 13,589 लाभार्थियों…

Poor Welfare Fair 13,589 Rs 295 Crore

Poor Welfare Fair 13,589 Rs 295 Crore

सूरत।सूरत महानगरपालिका की ओर से मंगलवार को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के मंत्री ईश्वर परमार ने 13,589 लाभार्थियों को 295.36 करोड़ रुपए की सहायता वितरित की। पाल के संजीवकुमार ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मेयर डॉ.जगदीश पटेल समेत मनपा के पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद थे।दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में ईश्वर परमार ने लाभार्थियों को चाबी, किट, विभिन्न उपकरणों और चेक का वितरण किया।

इस मौके पर ईश्वर परमार ने कहा कि वर्तमान सरकार बिचौलियों को हटा कर विभिन्न योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंच रही है। भाजपा सरकार वर्ष 2009-10 से राज्य में गरीब कल्याण मेलों का आयोजन कर गरीबों को सहयता पहुंचाने का कार्य कर रही है। वर्ष 2018 तक 1491 गरीब कल्याण मेलों का आयोजन कर 1.34 करोड़ लाभार्थियों को 23,889.62 करोड़ रुपए की सहायता वितरित की जा चुकी है।

व्यापारियों से १३.४४ लाख की धोखाधड़ी

सलाबतपुरा पुलिस ने कपड़ा व्यापारियों से १३.४४ लाख रुपए की धोखाधड़ी को लेकर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस के मुताबिक मलाड़ वेस्ट, मुंबई की अचिका टैक्सटाइल के संचालक ने दलाल जीत माहेश्वरी के साथ मिल कर सिटीलाइट मेघ श्रमण अपार्टमेंट निवासी तपन माहेश्वरी के साथ धोखाधड़ी की।

जनवरी २०१७ से जून २०१७ के दौरान उन्होंने ३ लाख ४ हजार ३९७ रुपए का कपड़ा उधार लिया, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। इसी तरह राजस्थान के जयपुर के कपड़ा व्यापारी मुदित अग्रवाल ने अलथाण शालीग्राम हाइट्स निवासी अरुण प्रजापति के साथ धोखा किया। जनवरी २०१८ से अप्रेल २०१८ के दौरान मुदित ने अरुण से १० लाख ४० हजार २६३ रुपए का चणिया चोली का कपड़ा उधार लिया और उसका भुगतान नहीं किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो