scriptपानी उतरा, तैयारियां पूरी, खुला कोजवे | preparations complete, open bridge | Patrika News

पानी उतरा, तैयारियां पूरी, खुला कोजवे

locationसूरतPublished: Nov 11, 2020 09:46:45 pm

मनपा प्रशासन ने रेलिंग दुरुस्त कराने के साथ ही का काम

पानी उतरा, तैयारियां पूरी, खुला कोजवे

पानी उतरा, तैयारियां पूरी, खुला कोजवे

सूरत. मानसून के दौरान लंबे समय तक पानी में डूबे रहे कोजवे आवागमन के लिए खुल गया है। कोजवे से पानी उतरने के बाद मनपा प्रशासन ने कोजवे की साफ-सफाई के साथ ही रेलिंग और जाल बिछाने का काम किया था।
इस बार बारिश का दौर लंबा चला तो कोजवे भी सामान्य की अपेक्षा अधिक दिनों तक पानी में डूबा रहा। लंबे वक्त तक पानी में डूबे रहे कोजवे का रास्ता उखडऩे के साथ ही रेलिंग को भी नुकसान हुआ था। कोजवे की रपट से पानी उतरा तो मनपा प्रशासन ने खराब हुई रेलिंग को दुरुस्त कराने का काम किया। रेलिंग दुरुस्त होने और रास्ते पर बिखरी कीचड़ साफ करनेके बाद मनपा प्रशासन ने बुधवार को दोपहर बाद कोजवे को यातायात के लिए खोल दिया।

लंबे समय से था इंतजार

मानसून के बाद पहली बार कोजवे खुलते ही लोगों ने उसपर आवाजाही शुरू कर दी। शहर में बारिश का दौर शुरू होने से पहले ही कोजवे पर तापी नदी का जलस्तर बढऩे पर इसे आवागमन के लिए बंद कर दिया था। बारिश का दौर थमने के बाद से ही लोगों को इसके खुलने का इंतजार था। कोजवे बंद रहने के दौरान लोगों को लंबा फेरा लेकर जाना पड़ रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो