PRESIDENT OF INDIA: दीव के समुद्र तट पर टहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का चार दिवसीय दीव दौरा सम्पन्न

दमण. महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को संघ प्रदेश दीव से वापस दिल्ली लौट गए और उनका चार दिवसीय दीव दौरा सम्पन्न हो गया। इससे पूर्व उन्होंने सुबह में दीव के समुद्र तट की सैर की और हल्का-फुल्का व्यायाम तट पर किया। इसके बाद वे सपत्नीक दीव से राजकोट और राजकोट से दिल्ली हवाई मार्ग से लौट गए।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उनकी पत्नी सविता कोविंद 25 दिसम्बर को चार दिवसीय दीव दौरे पर आए थे। दीव दौरे के दौरान उन्होंने कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कई भवन, स्मारक के उद्घाटन किए। इसमें साउदवाड़ी स्कूल भवन, दीव शहर में 1.3 किमी लंबे हैरीटेज वॉक-वे, हैरीटेज स्थल झांपा और मार्केट परिसर का संरक्षण, फोर्ट रोड स्थित सब्जी और फल मार्केट का उन्नतिकरण, दीव के समग्र शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रों में नगरपालिका की एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली आदि शामिल रहे। इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीव प्रवास के पहले दिन जलंधर में नवनिर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण किया और मलाला ऑडिटोरियम हॉल में आईआईआईटी, वड़ोदरा के पहले डिजीटल शैक्षणिक कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया। दीव में आईएनएस खुखरी स्मारक का उद्घाटन भी राष्ट्रपति ने किया। वहीं, सोमवार को दिल्ली रवाना होने से पहले वे दीव के घोघला समुद्र तट पहुंचे और वहां हल्का-फुल्का व्यायाम किया और बाद में राजकोट से दिल्ली के लिए लौट गए।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज