scriptबढ़ सकती है साड़ी और कुर्ती की कीमत………… | Price of sari and kurti may increase ... | Patrika News

बढ़ सकती है साड़ी और कुर्ती की कीमत…………

locationसूरतPublished: Jan 12, 2020 08:27:05 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

यार्न की कीमत में एक से दो रुपए का उछाल

बढ़ सकती है साड़ी और कुर्ती की कीमत............

बढ़ सकती है साड़ी और कुर्ती की कीमत…………

सूरत
कपड़ा बाजार में व्यापार का माहौल जमने और आने वाले दिनों में अच्छे व्यापार की उम्मीद के कारण यार्न उत्पादकों ने भी बीते सप्ताह यार्न में एक से दो रुपए बढ़ा दिए। आने वाले दिनों में दाम और बढ़ सकता है।
यार्न बाजार के सूत्रों का कहना है कि वीवर्स के पास तैयार ग्रे का स्टोक समाप्त होने के कारण वह नए यार्न की खरीद कर रहे हैं। इस सप्ताह से बाजार में व्यापार अच्छा चलने की उम्मीद है। इसका सीधा असर यार्न की कीमत पर पड़ा है। बीते सप्ताह क्रमश: कुछ कंपनियों ने सेमिडल, ब्राइट पीओवाय में एक रुपए डीटीवाय में दो रुपए, पीओवाय में एक रुपए और एफडीवाय में दो रुपए बढ़ा दिए। यार्न व्यवसायी बुकलेश पंड्या ने बताया कि बाजार चलने की उम्मीद है और वीवर्स भी यार्न की खरीद कर रहे हैं। इसलिए बीते सप्ताह यार्न के दाम में दो रुपए तक उछाल आया। अन्य एक यार्न कारोबारी राकेश कंसल ने बताया कि 15 जनवरी से बाजार अच्छा चलने की उम्मीद है और दाम में भी ईजाफा हो सकता है। नायलोन यार्न में डिमांड अच्छी रही। यार्न कारोबारी विनय अग्रवाल ने बताया कि बीते सप्ताह वीवर्स की ओर से अच्छी डिमांड रही। एफडीवाय मदरयार्न की डिमांड होने से प्रतिकिलो पांच से दस रुपए बढ़े। आने वाले दिनों में व्यापार अच्छा रहने की आशा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो