scriptक्रूड़ ऑइल की कीमत बढऩे से दाम स्थिर रहे | Prices of crude oil increased steadily | Patrika News

क्रूड़ ऑइल की कीमत बढऩे से दाम स्थिर रहे

locationसूरतPublished: Mar 17, 2019 08:08:41 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

खरीद सामान्य, यार्न के दाम यथावत रहे

file

क्रूड़ ऑइल की कीमत बढऩे से दाम स्थिर रहे

सूरत

होली के कारण श्रमिकों की कमी और वीवर्स की ओर से यार्न की डिमांड कम होने से बीते सप्ताह यार्न का कारोबार सामान्य रहा। बाजार की परिस्थिति को देखते हुए यार्न उत्पादक कंपनियों ने दाम यथावत रखे।
यार्न बाजार के सूत्रों के अनुसार पॉलिएस्टर यार्न में बीते सप्ताह कारोबार सामान्य रहा। लग्नसरा के बावजूद स्थानीय बाजार में कमजोर व्यापार और श्रमिकों की कमी के कारण वीवर्स ने ग्रे का उत्पादन कम कर दिया है। वह ज्यादा यार्न खरीद कर स्टॉक नहीं करना चाहते। यार्न व्यापार से जुड़े फोरम घीवाला और रूपेश झवेरी ने बताया कि यार्न बाजार में दाम स्थिर हैं। अग्रणी यार्न उत्पादक कंपनी की ओर से गुरुवार को जारी किए गए नए भाव में तमाम क्वॉलिटी के दाम स्थिर रहे। इसके पहले के सप्ताह में भी यार्न की कमजोर बिक्री के कारण दो से तीन रुपए घटाकर सौदे हुए थे। बाजार में होली के बाद अच्छे व्यापार की उम्मीद है। एक अन्य यार्न उद्यमी राकेश कंसल ने बताया कि बाजार में ग्राहकी कमजोर है, लेकिन क्रूड़ ऑइल की कीमत बढऩे से दाम स्थिर रहे। बाजार में आर्थिक तरलता का अभाव है। नायलोन यार्न के बारे में यार्न उत्पादक विनय अग्रवाल ने बताया कि दाम स्थिर है और खरीद मध्यम रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो