scriptPRIME MINISTER : 'Modi20' Dream Meat Delivery Book released at VNSGU | PRIME MINISTER : सामान्य परिवार से आया व्यक्ति दे रहा देश को नेतृत्व: जावड़ेकर | Patrika News

PRIME MINISTER : सामान्य परिवार से आया व्यक्ति दे रहा देश को नेतृत्व: जावड़ेकर

locationसूरतPublished: Sep 26, 2022 02:07:51 pm

- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई ' मोदी@20' ड्रीम मीट डिलीवरी पुस्तक का वीएनएसजीयू VNSGU में हुआ विमोचन

PRIME MINISTER : सामान्य परिवार से आया व्यक्ति दे रहा देश को नेतृत्व: जावड़ेकर
PRIME MINISTER : सामान्य परिवार से आया व्यक्ति दे रहा देश को नेतृत्व: जावड़ेकर
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) VNSGU में मंगलवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई ' मोदी@20' ड्रीम मीट डिलीवरी पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे राज्य सभा सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सामान्य परिवार से आने वाला साधारण बालक आज देश और विश्व का नेतृत्व कर रहा है। प्रधान मंत्री ने अपने 20 साल के कार्यकाल में जो परिश्रम और संघर्ष किया है वो विद्यार्थी के जीवन में साहस, प्रेरणा और ऊर्जा का संचार कर दे उस प्रकार की यह पुस्तक है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.