scriptवीआईपी सर्किट हाउस में रुके प्रधानमंत्री | Prime Minister stayed in VIP circuit house in kevadiya | Patrika News
सूरत

वीआईपी सर्किट हाउस में रुके प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री बनने के बाद पांचवी बार केवडिया आये, पहले बुलेट प्रूफ राजदरबारी टेंट में की गई थी व्यवस्था

सूरतOct 30, 2020 / 09:27 pm

विनीत शर्मा

वीआईपी सर्किट हाउस में रुके प्रधानमंत्री

वीआईपी सर्किट हाउस में रुके प्रधानमंत्री

भरुच/नर्मदा. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पांचवी बार केवडिया आये व दूसरी बार रात्रि निवास किया। पीएम के लिए खास तौर पर बनाए गए बुलेटप्रूफ राजदरबारी टैंट की जगह उन्होंने वीआईपी सर्किट हाउस में रात्रि निवास किया। टैंट के पास नदी किनारा व खुला इलाका होने से सुरक्षा एजेंसियों ने इस स्थान पर निवास की मंजूरी नहीं दी थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केवडिया में 31 अक्टूबर 2018 में टैंट सिटी का उद्घाटन किया था। उनके लिए यहां बुलेटप्रूफ राजदरबारी टैंट बनाया गया था, जिसमें एक ड्राइंग रूम व बेडरूम है। यह पूरी तरह से वातानुकूलित सबसे बड़ा टैंट है। वर्ष 2019 में राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक में आए तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह इसी टैंट में रुके थे। प्रधानमंत्री अब तक इस टैंट में नहीं रुके हैं।
पीएम का शनिवार का कार्यक्रम

सुबह सात बजे – स्वास्थ्य वन का उद्घाटन
सुबह साढ़े सात बजे – स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर चरण पूजा
सुबह आठ बजे – राष्ट्रीय एकता परेड सलामी निरीक्षण
सुबह पौने नौ बजे – देश के नाम संबोधन
सुबह नौ बजे – आईएएस के साथ वर्चुअल संवाद, तालाब नंबर तीन पर प्रस्थान व सी प्लेन का उद्घाटन करने के बाद अहमदाबाद के लिए प्रस्थान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो