Surat/ शिक्षा में सुधार की कवायद : सरकारी शिक्षकों को निजी स्कूल के शिक्षक देंगे प्रशिक्षण
सूरतPublished: Feb 09, 2023 08:12:21 pm
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए विद्यार्थियों की फेस बेज्ड हाजिरी, अभिभावकों को मिलेगा नोटिफिकेशन, मार्कशीट भी देख सकेंगे


File Image
सूरत। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सूरत महानगर पालिका लगातार प्रयास कर रही है। नगर प्राथमिक शिक्षण समिति संचालित स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। साथ ही अब शिक्षकों को भी निजी स्कूलों के शिक्षकों की तरह स्मार्ट बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इसके लिए मनपा ने शहर की एक नामी स्कूल के साथ एमओयू किया है। इस स्कूल मास्टर ट्रेनर शिक्षक नगर प्राथमिक शिक्षण समिति और सुमन स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।