Prostitution : वीआईपी रोड के स्पा सेन्टरों में धडल्ले से चल रहा था देह व्यापार
- क्राइम ब्रांच ने छापा मार कर नौ युवतियों को मुक्त करवाया, ग्राहकों समेत तेरह जनों को पकड़ा
- The crime branch raided and freed nine girls, caught thirteen people including customers

सूरत. वेसू क्षेत्र में स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डों पर मंगलवार देर रात क्राइम ब्रांच की टीम बड़ी कार्रवाई की। एक साथ तीन सेन्टरों पर छापा मार कर नौ युवतियों को मुक्त करवाया और संचालकों व ग्राहकों समेत कुल तेरह जनों को गिरफ्तार किया। वहीं, मौके से फरार मिले स्पा के मालिकों को वांछित घोषित किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच की एन्टी ह्युमन ट्रैफिकिंग सेल ने अलग- अलग टीमें बना कर वेसू वीआइपी रोड सन आर्केड में कोकुन थाई स्पा पर छापा मारा। वहां से देह व्यापार के आरोप में संचालक शिष्टीधर महतो व एक ग्राहक सिटीलाइट रघुवीर बंगलो निवासी राजन पाल को गिरफ्तार किया। तीन युवतियों को मुक्त करवाया। मौके से फरार मिले स्पा के मालिक निकुंज को वांछित घोषित किया।
इसी आर्केड में चल रहे तेरात्मा स्पा व हारमोनी स्पा पर भी कार्रवाई की। वहां से डूमस रोड सुमन सेल निवासी संचालक दीप प्रकाश डे व अन्य दस ग्राहकों को पकड़ा। छह युवतियों को मुक्त करवाया। मौके से फरार मिली हारमोनी स्पा की संचालक काजल को वांछित घोषित किया।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज