खाद्य वस्तुओं के अलावा पेट्रोल तथा सीएनजी एवं पीएनजी के दाम में भी वृद्धि होने से लोगों की कमर टूट रही है। रोजगार की कमी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यालय से रैली निकाली। नारेबाजी करते हुए निकले कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करने की कोशिश की। इस दौरान सिटी पुलिस वहां पहुंची और उन्हें डिटेन कर लिया। सभी को थाने लाया गया और कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया है। लोगों के विरोध करने पर पुलिस को आगे करती है। आने वाले दिनों में भी इस तरह विरोध प्रदर्शन करने की जानकारी कांग्रेस नेता ने दी।
उपाधि व प्रमाण-पत्र दिलाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
वडोदरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से एम.एस. यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को ज्ञापन देकर छात्रों को उपाधि व प्रमाण-पत्र दिलाने की मांग की गई है। एबीवीपी के यूनिवर्सिटी इकाई अध्यक्ष देवांश ब्रह्मभट्ट के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में लिखा है कि दीक्षांत समारोह होने के बावजूद वर्ष 2021-22 के स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को उपाधि व प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
वडोदरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से एम.एस. यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को ज्ञापन देकर छात्रों को उपाधि व प्रमाण-पत्र दिलाने की मांग की गई है। एबीवीपी के यूनिवर्सिटी इकाई अध्यक्ष देवांश ब्रह्मभट्ट के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में लिखा है कि दीक्षांत समारोह होने के बावजूद वर्ष 2021-22 के स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को उपाधि व प्रमाण-पत्र नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।