script

लारी गल्ला संचालकों पर पालिका की कार्रवाई का विरोध

locationसूरतPublished: Jan 21, 2021 09:06:48 pm

सामने आए राजनीतिक दल, दिया ज्ञापन

लारी गल्ला संचालकों पर पालिका की कार्रवाई का विरोध

लारी गल्ला संचालकों पर पालिका की कार्रवाई का विरोध

भरुच. भरुच नगरपालिका की सडक़ किनारे लारी-गल्ला लगा रहे लोगों पर पालिका की कार्रवाई के विरोध में राजनीतिक दल आगे आ रहे हैं। उन्होंने कलक्टर को ज्ञापन देकर पालिका के निर्णय पर आपत्ति जताई है।
पालिका प्रशासन रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए लारी-गल्ला संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करता रहता है। हिंदुस्तान नव निर्माण दल और आम आदमी पार्टी की भरुच शहर इकाई ने गुरुवार को कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर पालिका की इस कार्रवाई का विरोध किया है। ज्ञापन में कहा गया कि कोरोनाकाल के बाद जब व्यापार धंधा पटरी पर आने लगा है, भरुच नगरपालिका की ओर से सडक़ किनारे धंधा करने वाले गरीब लारी-गल्ला व फेरियाओं पर कार्रवाई उचित नहीं ठहराई जा सकती। प्रशासन को लारी-गल्ला संचालकों के लिए शहर में वेंडर जोन बनाना चाहिए, ताकि गरीब परिवार के लोग अपना गुजारा कर सकें। हिन्दुस्तान नव निर्माण दल की ओर से सेजल देसाई के साथ आम आदमी पार्टी की ओर से गोपाल राणा, सादिक लवली सहित अन्य नेताओं ने ज्ञापन दिया। उन्होंने पालिका की इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की।

ट्रेंडिंग वीडियो