PROUD NEWS: त्योहार मनाने बॉर्डर पर पहुंची सूरत की बहनें
सूरतPublished: Aug 22, 2021 08:46:32 pm
हिमालय की दुर्गम घाटियों में दिन-रात भारतीय सीमा की चौकसी में तैनात जवानों के बीच रक्षाबंधन का पर्व मनाने सूरत से पांच बहनें जम्मू-कश्मीर में सीमा पर स्थित उरी पहुंची और भारतीय सेना के जवानों को राखियां बांधी


PROUD NEWS: त्योहार मनाने बॉर्डर पर पहुंची सूरत की बहनें
सूरत. हिमालय की दुर्गम घाटियों में दिन-रात भारतीय सीमा की चौकसी में तैनात जवानों के बीच रक्षाबंधन का पर्व मनाने सूरत से तीन बहनें जम्मू-कश्मीर में सीमा पर स्थित उरी पहुंची और भारतीय सेना के जवानों को राखियां बांधी है।
इस अनूठे कार्यक्रम की जानकारी में एक सोच फाउंडेशन की संस्थापक ऋतु राठी ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर सूरत में एक अभियान चलाकर 7 हजार राखियां दिव्यांग व विधवा महिलाओं से बनवाई गई थी। इन राखियों को लेकर संस्था की स्वीटी शाह, डॉ. मित्सु चावड़ा के अलावा अजय अजमेरा व धनजी राखोलिया के साथ वे शनिवार को श्रीनगर पहुंचे थे और रविवार को भारत-पाकिस्तान की सीमा पर उरी पहुंचे। यहां पर सेना मुख्यालय में भारतीय सेना के जवानों को राखियां बांधकर उन्हें रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी गई। इस दौरान भारतीय सेना के कई जवान व अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व संस्था की सदस्य महिलाओं ने गांधीनगर स्थित भारतीय सेना के मुख्यालय में जवानों के राखी बांध रक्षाबंधन पर्व मनाया था।