scriptपुड्डूचेरी के खेल गुजरात ने देखे और समझे | Puducherry's games were seen and understood by Gujarat | Patrika News

पुड्डूचेरी के खेल गुजरात ने देखे और समझे

locationसूरतPublished: Feb 27, 2020 06:53:53 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

एक भारत-श्रेष्ठ भारत अभियान के दौरान भारत के युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का दमण में आयोजन

पुड्डूचेरी के खेल गुजरात ने देखे और समझे

पुड्डूचेरी के खेल गुजरात ने देखे और समझे

दमण. नेहरु युवा केन्द्र की ओर से दमण में आयोजित एक भारत-श्रेष्ठ भारत के दौरान आयोजित भारत के युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में गुरुार को देशभर से आए प्रतियोगियों ने अपने-अपने राज्य के खेल जम्पोर समुद्र तट पर दिखाए और समझाए।
एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत से जानकार कराने के उद्देश्य से आयोजित शिविर में बुधवार सुबह सांस्कृतिक क्विज प्रतियोगिता रखी गई। नानी दमण के एज्युकेशन हॉल में आयोजित प्रतियोगिता में क्विज मास्टर के रूप में दीपेश शाह ने प्रतिभागियों से सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक और करेंट अफेयर्स संबंधी सवाल किए और प्रतियोगियों ने भी उत्साह के साथ जवाब दिए। प्रतियोगिता की विजेता टीम में पुड्डुचेरी के बालाचंदर व सुरेंद्र तथा गुजरात के मुकेश शामिल रहे। इसके बाद सभी प्रतियोगी रीक्रिएशनल ट्यूर पर जम्पोर समुद्र तट पहुंचे और यहां पारंपरिक खेल खेले गए। पुड्डूचेरी की टीम ने गुजरात की टीम को कई पारंपरिक खेल जैसे सिल्लू, कुचिपुड़ीन्गी, पलंगुड़ी आदि खेलकर सिखाए। वहीं गुजरात की टीम ने लंगड़ी, नारगोलिया और आंख-पट्टी आदि खेल खेलकर सिखाए। वहां पर मौजूद दर्शकों ने दोनों टीमों के खेलों का आनंद उठाया और सभी का उत्साह बढ़ाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो