सूरत कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, बोले- 'मुझे कुछ नहीं पता'
सूरतPublished: Oct 29, 2021 09:22:28 pm
मोदी सरनेम पर टिप्प्णी पर मानहानि का मामला, विधायक पुरनेश पूर्णेश मोदी ने दायर किया था केस, तीसरी बार सूरत की कोर्ट में पेश हुए
सूरत. मानहानि मामले में अदालती कार्रवाई का सामना कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को सूरत कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में उनके फर्दर बयान दर्ज किए गए। उन्होंने हर सवाल के जवाब में एक बात कही- मुझे कुछ नहीं पता। बयान दर्ज कराने के बाद वे कोर्ट से रवाना हो गए।