सूरत

राहुल कर रहे हैं सस्ती राजनीति : स्मृति

एक ओर वह संसद में प्रधानमंत्री से गले मिलकर प्रेम की राजनीति करने की बात करते हैं और बाहर ऐसी बातें करते हैं

सूरतSep 21, 2018 / 09:30 pm

Pradeep Mishra

राहुल कर रहे हैं सस्ती राजनीति : स्मृति

सूरत
राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान के बारे में स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी सस्ती राजनीति कर रहे हैं। एक ओर वह संसद में प्रधानमंत्री से गले मिलकर प्रेम की राजनीति करने की बात करते हैं और बाहर ऐसी बातें करते हैं। राहुल गांधी का बयान उनके संस्कार का परिचय देता है।
फोगवा का विरोध प्रदर्शन, व्यापारिक संगठनों ने अनुचित बताया

फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स वेल्फेयर एसोसिएशन (फोगवा) की ओर से वीवर्स ने सरसाणा के इंटरनेशनल एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर के सामने कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ प्रदर्शन किया। वीवर्स ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। पुलिस ने फोगवा के प्रमुख अशोक जीरावाला, मयूर गोलवाला, विजय मांगुकिया और नीरव सभाया को हिरासत में ले लिया। चैम्बर ऑफ कॉमर्स, फैडरेशन ऑफ आर्ट सिल्क वीविंग इंडस्ट्री समेत कई व्यापारिक संगठनों ने इस विरोध प्रदर्शन को अनुचित बताया। उद्यमियों ने कहा कि कपड़ा उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहा है। प्रदर्शनी में विदेशी खरीदारों के आने से व्यापार बढ़ सकता है, लेकिन विदेशियों के सामने विरोध प्रदर्शन के कारण सूरत के कपड़ा उद्योग को शर्मिन्दा होना पड़ा। फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स वेल्फेयर एसोसिएशन की ओर से काले झंडे दिखाने की घटना को शहर के उद्यमियों ने उद्योग के लिए खराब बताते हुए कहा कि एक ओर कपड़ा उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में विदेश से खरीदार आने से व्यापार बढ़ सकता है, लेकिन यहां आने वाले विदेशीयों के समक्ष आज की घटना के कारण सूरत के कपड़ा उद्योग को शर्मिन्दा होना पड़ा। एक ओर कपड़ा उद्योग मंदी का सामना कर रहा है और दूसरी ओर एग्जिबिशन के आगे विरोध प्रदर्शन की घटना से लाभ नहीं नुकसान हुआ है। कई व्यापारियों ने इसकी निंदा की है। फोगवा से जुड़़े मयूर गोलवाला ने बताया कि उनका विरोध सरकार की ओर से रिफंड नहीं देने की नीति का और टीआरयू के समक्ष है।

Home / Surat / राहुल कर रहे हैं सस्ती राजनीति : स्मृति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.