prostitution : स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापे
सूरतPublished: Nov 08, 2022 01:19:47 pm
- एएचटीयू की टीम ने 9 युवतियों को मुक्त करवाकर 4 को पकड़ा


prostitution : स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापे
सूरत. क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने वेसू क्षेत्र में स्पा की आड़ में चल रहे देहव्यापार के दो अड्डों पर सोमवार शाम छापे मारे। दोनों ठिकानों से 9 युवतियों को मुक्त करवाकर देहव्यापार करवाने के आरोप में दो महिलाओं समेत चार को गिरफ्तार किया।