scriptरेलवे महाप्रबंधक का दौरा..जनप्रतिनिधियों ने स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने पर पूछे सवाल | Railway General Manager's visit..Public representatives asked question | Patrika News

रेलवे महाप्रबंधक का दौरा..जनप्रतिनिधियों ने स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने पर पूछे सवाल

locationसूरतPublished: Nov 23, 2021 09:09:59 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– प्लेटफार्म नहीं होने के कारण यात्रियों की तकलीफ बताई
– उधना से गोरखपुर के लिए नई ट्रेन की मांग
 

रेलवे महाप्रबंधक का दौरा..जनप्रतिनिधियों ने स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने पर पूछे सवाल

रेलवे महाप्रबंधक का दौरा..जनप्रतिनिधियों ने स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने पर पूछे सवाल

सूरत.

रेलवे महाप्रबंधक आलोक कंसल के साथ जेडआरयूसीसी, डीआरयूसीसी और जनप्रतिनिधियों की बातचीत में सूरत से जुड़े कई मुद्दों को उठाया गया।

जेडआरयूसीसी सदस्य राकेश शाह ने भेस्तान स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन में चढऩे-उतरने की समस्या से अवगत करवाया। प्लेटफार्म की ऊंचाई नहीं होने के कारण बड़े बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को परेशानी होती है। कई बार यात्री पैर फिसलने से गिर जाते हैं। उन्होंने प्लेटफार्म का लेवल बढ़ाने की मांग की है। इसके अलावा लोकल ट्रेन में मेमू-पैसेंजर के यात्रियों से मेल/एक्सप्रेस का किराया लेना बंद करने की मांग की। डीआरयूसीसी सदस्य शनिल पटेल ने महाप्रबंधक से प्लेटफार्म एक, दो-तीन पर जाने के लिए एस्क्लेटर की सुविधा शुरू करने की मांग की है।
सूरत से होकर चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या को देखते हुए इमरजेंसी कोटा बढ़ाया जाना चाहिए। सूरत शहर जिला कांग्रेस समिति के भाषा-भाषी सेल के अध्यक्ष शशि दुबे, उपाध्यक्ष हरीश सूर्यवंशी, रोशन मिश्रा ने आवेदन सौंपा। उन्होंने उधना से प्रतिदिन एक ट्रेन वाया देवरिया गोरखपुर के लिए मांग की है। सूरत-भुसावल पैसेंजर शुरू करने, उधना के प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेटर अन्य सुविधा बढ़ाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो