scriptरेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई पुणे-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस की उद्घाटन सेवा को हरी झंडी | Railway Minister Ashwini Vaishnav flagged off the inaugural service of | Patrika News

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई पुणे-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस की उद्घाटन सेवा को हरी झंडी

locationसूरतPublished: May 31, 2023 08:18:19 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– बीकानेर-पुणे-बीकानेर साप्ताहिक ट्रेन की नियमित सेवा 5 और 6 जून से शुरू होगी

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई पुणे-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस की उद्घाटन सेवा को हरी झंडी

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई पुणे-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस की उद्घाटन सेवा को हरी झंडी

सूरत. महाराष्ट्र के पुणे से राजस्थान के बीकानेर के बीच एक साप्ताहिक ट्रेन शुरू की गई है। रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार 30 मई को वीडियो लिंक के माध्यम से उद्घाटन सेवा को रात 8.10 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन की नियमित सेवा बीकानेर से 5 जून और पुणे से 6 जून से शुरू होगी।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 01147 पुणे-बीकानेर उद्घाटन सेवा पुणे से मंगलवार रात 8.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 8.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस ट्रेन की नियमित सेवा ट्रेन संख्या 20475 बीकानेर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 जून से प्रत्येक सोमवार को बीकानेर से सुबह 7.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.35 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में 20476 पुणे-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 जून से प्रत्येक मंगलवार को पुणे से रात 8.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 8.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में लोनावाला, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, वापी, सूरत, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़, पाली, लूनी, जोधपुर, गोरान, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर ठहरेगी। इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, स्लीपर और जनरल डिब्बे लगाए जाएंगे। यह ट्रेन कल्याण, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद और जोधपुर जैसे प्रमुख शहरों और कस्बों को जोड़ते हुए महाराष्ट्र और राजस्थान के बीच सीधी कनेक्टिविटी स्थापित करेगी। इससे पर्यटकों, छात्रों और व्यापारियों को बहुत लाभ होगा। बीकानेर उत्तर-पश्चिम रेलवे पर बीकानेर स्टेशन स्थित है, जो एक प्रमुख पर्यटन केंद्र है। यहां से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली, राज्य की राजधानी जयपुर और अन्य प्रमुख भारतीय शहरों से रेलमार्ग से जुड़ा हुआ है। इसमें ऊंटों पर राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र, ऊंट संग्रहालय है और जनवरी में आयोजित होने वाले वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव की मेजबानी करता है। पुणे मध्य रेलवे के महाराष्ट्र का पुणे स्टेशन सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और शिक्षा केंद्र है, जो मुंबई और अन्य प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। यह एशिया के सबसे बड़े आईटी केंद्रों में एक है, जहां कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मुख्यालय हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो