scriptमाल ढुलाई के लिए रेलवे बेहतर विकल्प | Railways better option for freight | Patrika News

माल ढुलाई के लिए रेलवे बेहतर विकल्प

locationसूरतPublished: Jul 30, 2020 01:09:06 am

Submitted by:

Sunil Mishra

औद्योगिक संगठनों के साथ डीआरएम की बैठक
DRM meeting with industrial organizations

माल ढुलाई के लिए रेलवे बेहतर विकल्प

डीआरएम जीवीएल सत्यकुमार

वापी. पश्चिम रेलवे के डीआरएम जीवीएल सत्यकुमार ने वापी, सरीगाम, दमण और सिलवासा औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और कंपनियों के माल को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए
रेलवे के उपयोग पर जोर दिया। मीटिंग के दौरान सत्यकुमार ने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बताया किया रेलवे से माल ढुलाई में समय और रुपए की बचत के साथ यह सुरक्षित भी रहता है। वापी, दमण, सिलवासा और आसपास के विस्तारों में हजारों कंपनियां होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनियों का तैयार माल ट्रकों से भेजा जाता है। लंबी दूरी वाली जगहों पर यह माल पहुंचने में वक्त ज्यादा लगता है। उन्होंने क हा कि रेलवे द्वारा कंपनियों के माल को पहुंचाने की सुविधा उन्हें मिल सकती है। इस दौरान इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बेहतर सुविधा मिलने पर अपना माल रेलवे से भेजने का आश्वासन दिया। डीआरएम ने रेलवे के फ्रेट कोरिडोर और गुड्स सेवा की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने काी सलाह दी। गुजरात पेपरमिल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि रो मटेरियल और तैयार पेपर हजीरा के रास्ते आयात निर्यात होने की जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे से सुविधा मिलने पर उसका उपयोग किया जाएगा। वीआईए प्रमुख प्रकाश भद्रा ने इस दौरान दवाओं को देश के अलग अलग विस्तार में भेजे जाने की जानकारी देकर इसके लिए विशेष गुड्स स्पेशल ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया। मीटिंग में डीआरएम के अलावा रेल अधिकारी जागृति सिंघला, वापी के उप स्टेशन अधीक्षक प्रदीप आहिरे समेत कई लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो