scriptRailways earned 53 lakhs by increasing the price of platform tickets | प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाकर रेलवे ने कमाए 53 लाख | Patrika News

प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाकर रेलवे ने कमाए 53 लाख

locationसूरतPublished: Nov 08, 2022 09:23:34 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

- सूरत स्टेशन को 10 दिन में प्लेटफार्म टिकट बिक्री से 48.74 लाख और उधना को 4.59 लाख रुपए की आय

- दीपावली सीजन में रेलवे प्रशासन ने 10 रुपए की प्लेटफार्म टिकट कर दी थी 50 रुपए

- रेलवे बोर्ड ने मुम्बई मंडल रेल प्रबंधक से वापस लिया प्लेटफार्म टिकट की दर बढ़ाने का अधिकार

प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाकर रेलवे ने कमाए 53 लाख
प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाकर रेलवे ने कमाए 53 लाख
संजीव सिंह @ सूरत.

दीपावली सीजन में भीड़ पर नियंत्रण के लिए मुम्बई मंडल ने प्लेटफार्म टिकट की दर दस रुपए से 50 रुपए कर दी थी। प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाकर रेलवे ने सूरत और उधना स्टेशन से 53 लाख से अधिक की कमाई की है। इनमें सूरत स्टेशन को 10 दिन में प्लेटफार्म टिकट बिक्री से 48.74 लाख और उधना को 4.59 लाख रुपए की आय हुई है। इस बीच खबर है कि रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के डीआरएम को स्टेशन पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट दर बढ़ाने के पुराने आदेश को रद्द कर दिया है। इससे कभी भी टिकट के दाम बढऩे से यात्रियों को राहत मिल सकती है। हालांकि पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने अधिकारिक तौर पर ऐसा कोई निर्देश नहीं मिलने की बात कही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.