मधुबन डेम मेंं पानी की आवक शुरू
सिलवासा. पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से मधुबन डेम में पानी की आवक होने लगी है। डेम का जलस्तर 70 मीटर तक पहुंच गया है। बाढ़ नियंत्रण केन्द्र के अनुसार शहर में बारिश का आंकड़ा 400 मिमी पार कर गया है। महाराष्ट्र के नासिक एवं जव्हार क्षेत्र में बारिश होने से मधुबन डेम में 4000 क्यूसेक की दर से पानी की आवक होने लगी है। सोमवार को दिन में रूक रूक कर कई बार झमाझम वर्षा हुई। दोपहर बाद शाम को खूब मूसलाधार वर्षा हुई। इससे सर्वत्र पानी-पानी हो गया। निचले स्थानों में भी पानी भर गया। इंदिरा नगर, बाविसा फलिया में पानी के तलैया बन गए हैं और गटर- नाले उफान पर बहने लगे। तेज बारिश के कारण बाजार सूने रहे। सब्जी मार्केट में पानी भरने से व्यापारी परेशान दिखे। बस स्टैंड की छत से पानी गिरने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। शाम को वापी के लिए चलने वाली बसों के देरी से चलने पर बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ देखी गई। उप जिला खानवेल में मूसलाधार बारिश से सड़क, बाजार, एवं सोसायटियों में पानी भर गया। कौंचा, मांदोनी, दूधनी, सिंदोनी, खेड़पा, बेडपा और खेरड़ी में जमकर वर्षा जारी हैं। मौसम विभाग के अनुसार ऊपरी वायु चक्रवात का परिसंचरण बना हुआ है, जिससे अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में ढलान वाले खेतों की मेड़े टूट गई हैं। दपाड़ा, सुरंगी, आंबोली में खेतों में पानी दिखाई देने लगे हैं। दूधनी में बारिश के चलते दिन में बोटिंग एवं सैर सपाटा बंद रहा।