scriptबारिश से पटरी पर नहीं आया रेलवे का टाइम टेबल, यात्रियों की परेशानी बढ़ी | Rains didn't come on track time tables of the railway, passengers ' di | Patrika News

बारिश से पटरी पर नहीं आया रेलवे का टाइम टेबल, यात्रियों की परेशानी बढ़ी

locationसूरतPublished: Jul 11, 2018 09:26:55 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

तीसरे दिन भी ट्रेनों की रफ्तार में सुधार नहींएक दर्जन से अधिक गाडिय़ां रद्द, छह को मार्ग बदलकर चलाया, चार को रिशिड्यूल किया

file

बारिश से पटरी पर नहीं आया रेलवे का टाइम टेबल, यात्रियों की परेशानी बढ़ी

सूरत.

मुम्बई और दक्षिण गुजरात में तेज बारिश के कारण बुधवार को तीसरे दिन भी रेल यातायात अस्त-व्यस्त रहा। ट्रैक पर पानी बढऩे के कारण सूरत से मुम्बई की ओर जाने वाली ट्रेनों को विरार से पहले अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया। पश्चिम रेलवे को बुधवार को एक दर्जन गाडिय़ां रद्द करनी पड़ीं। वहीं, आधा दर्जन ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया गया। करीब बीस ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर डाउन ट्रेन बनाकर रवाना किया गया।
मुम्बई में मूसलाधार बारिश के कारण दो दिन से रेलवे ट्रेक पर पानी जमा होने के कारण रेल परिचालन बाधित है। बुधवार को भी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। बारिश का सबसे अधिक पानी नालासोपारा और वसई रोड के बीच रेलवे किमी नं. ५३/१२ से ५४/५ के बीच है। दिनभर ट्रैक पर पानी भरे रहने के कारण सूरत से मुम्बई जाने वाली ट्रेनों को अलग-अलग जगह रोक कर वहीं से लौटा दिया गया। १९०२३ मुम्बई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस बुधवार को वलसाड से रिशिड्यूल होकर दोपहर ३.१५ बजे रवाना हुई। १२२१५ दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस को वड़ोदरा में शॉर्ट टर्मिनेट कर वहीं से १२२१६ गरीबरथ एक्सप्रेस बनाकर चलाया गया। १४७०७ बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रणकपुर एक्सप्रेस को वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट कर वलसाड से १४७०८ बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस बनाकर शाम ६.२० बजे रवाना किया गया। १२४७९ जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस को सूरत में शॉर्ट टर्मिनेट कर यहीं से १२४८० बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस बनाकर ५.२७ बजे रवाना किया गया। १२४८९ बीकानेर-दादर एक्सप्रेस को वापी में शॉर्ट टर्मिनेट कर वहीं से १२४९० दादर-बीकानेर एक्सप्रेस बनाकर शाम ४.५३ बजे रवाना किया गया। १२९९६ उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को वलसाड में शॉर्ट टर्मिनेट कर वहीं से १२९९५ बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर एक्सप्रेस बनाकर शाम ७.३० बजे रवाना किया गया। १९११६ भुज-दादर एक्सप्रेस को दहानु रोड में शॉर्ट टर्मिनेट कर १९११५ दादर-भुज एक्सप्रेस बनाकर शाम ४.५० बजे रवाना किया गया। १९०१६ पोरबंदर-मुम्बई सेंट्रल को सूरत में शॉर्ट टर्मिनेट कर सूरत से ही १९०१५ मुम्बई-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस बनाकर २.१५ बजे रवाना किया गया। इसके अलावा १२९०४ अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस गोल्ड टेम्पल मेल एक्सप्रेस, १२९६२ इंदौर-मुम्बई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस, २२९४६ ओखा-मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस, १९०२० देहरादून-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, १९०३८ गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस को बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट कर यहीं से चलाया गया। १२९२८ वड़ोदरा-मुम्बई एक्सप्रेस को दादर में शॉर्ट टर्मिनेट कर वहीं से रात ११.५० बजे रवाना किया गया। ५९४४० अहमदाबाद-मुम्बई पैसेंजर को वनगांव स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट कर वहीं से डाउन ट्रेन बनाकर रवाना किया गया। २२९६० जामनगर-सूरत इंटरसिटी को सूरत में शॉर्ट टर्मिनेट कर यहीं से डाउन में २२९५९ सूरत-हापा एक्सप्रेस बनाकर रवाना किया गया। १२९२८ वड़ोदरा-मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस को दादर में शॉर्ट टर्मिनेट कर १२९२७ मुम्बई सेंट्रल-वडोदरा एक्सप्रेस रात ११.५२ बजे रवाना की गई। १२२६८ राजकोट-मुम्बई एक्सप्रेस को सूरत में शॉर्ट टर्मिनेट कर खाली रैक अहमदाबाद भेजा जाएगा। १७०१८ सिकंदराबाद-राजकोट एक्सप्रेस को बोईसर में शॉर्ट टर्मिनेट कर डाउन में वाया कल्याण, जलगांव, सूरत चलाया गया। यह ट्रेन सूरत से राजकोट के बीच रद्द रही।
तीन ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव
पश्चिम रेलवे ने मुम्बई में बारिश के कारण प्रभावित हुई रेल सेवाओं के दौरान यात्रियों को राहत देने के लिए तीन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों को सिर्फ बुधवार के अस्थाई ठहराव दिए। १९०४० मुजफ्फरपुर-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस, १२९२६ अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस तथा १९०४२ गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को दहानु रोड, विरार, नालासोपारा, वसई रोड, आदि स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव देकर सबर्वन क्षेत्र के यात्रियों को राहत देने का प्रयास किया।
एसटी की आठ बसें चलाईं
सूरत स्टेशन से मुम्बई जाने के लिए स्टेट ट्रांसपोर्टेशन की आठ से अधिक बसें चलाई गईं। सूरत स्टेशन डायरेक्टर सी. आर. गरूड़ा ने बताया कि दोपहर तक हालात सामान्य नहीं होने पर एसटी बसों की व्यवस्था की गई। शुरू में चार बसें स्टेशन बुलाई गई थीं। उनके सूरत से रवाना होने के बाद अन्य चार बसों को बुलाया गया। यह सभी बसें मुम्बई रवाना हो गईं। कुछ बसें और मंगवाई गईं, ताकि रात को भी कोई पैसेंजर मुम्बई जाना चाहे तो बस से जा सके।
रद्द गाडिय़ां
१२९२१/१२९२२ मुम्बई-सूरत-मुम्बई फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस।
२२९५३/२२९५४ मुम्बई-अहमदाबाद-मुम्बई गुजरात एक्सप्रेस।
१९०१५ मुम्बई-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस।
१२९३५/१२९३६ मुम्बई-सूरत-मुम्बई इंटरसिटी एक्सप्रेस।
१२९३३/१२९३४ मुम्बई-अहमदाबाद-मुम्बई कर्णावती एक्सप्रेस।
१२९३१/१२९३२ मुम्बई-अहमदाबाद-मुम्बई एसी डबल डेकर एक्सप्रेस।
५९४३९ मुम्बई सेंट्रल-अहमदाबाद पैसेंजर।
२२९०२ उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।

आंशिक रद्द
६९१४९ विरार-भरुच पैसेंजर (विरार-वापी के बीच रद्द)
६९१३९ बोरीवली-सूरत पैसेंजर (बोरीवली-दहानु रोड के बीच रद्द)
५९४४२ अहमदाबाद-मुम्बई पैसेंजर (सूरत-मुम्बई के बीच रद्द)
१२२६७/१२२६८ मुम्बई-राजकोट-मुम्बई एक्सप्रेस (वड़ोदरा-मुम्बई के बीच रद्द)
५९४४१ मुम्बई-अहमदाबाद पैसेंजर (मुम्बई-सूरत के बीच रद्द)
१९०२३ मुम्बई सेंट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस (मुम्बई-वलसाड के बीच रद्द)
डायवर्ट किया गया
१९४२० अहमदाबाद-चैन्नई एक्सप्रेस को वाया सूरत, उधना, जलगांव।
१९३३१/१९३३२ इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस को वाया सूरत, जलगांव।
१२४३२ निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस को वाया सूरत, जलगांव।
१९५७७ तिरुनवेली-जामनगर एक्सप्रेस को वाया जलगांव।
१७०१८ सिंकदराबाद-राजकोट एक्सप्रेस को वाया इगतपुरी, भुसावल, खंडवा, भोपाल, रतलाम, वड़ोदरा।
(वडोदरा में शॉर्ट टर्मिनेट कर डाउन ट्रेन चलाई गई)
रिशिड्यूल गाडिय़ां
२२९४९ बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रात ८.५५ बजे रवाना हुई।
२२९२७ बान्द्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस रात ९.३० बजे रवाना हुई।
२२९१७ बान्द्रा टर्मिनस-हरीद्वार एक्सप्रेस शाम ४ बजे रवना हुई।
१२९०७ बान्द्रा टर्मिनस-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रात ८.३० बजे रवाना हुई।
रद्द रहेंगी
१२९०४ अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस गोल्ड टेम्पल मेल एक्सप्रेस।
१२००९/१२०१० मुम्बई-अहमदाबाद-मुम्बई शताब्दी एक्सप्रेस।
øøøøø

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो