राजकोट-सिकंदराबाद स्पेशल के 16 फेरे बढ़ाए
- बुकिंग दस दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि के अनुसार शुरू होगी

सूरत.
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए राजकोट- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के 16 फेरे विस्तारित करने का निर्णय किया है। इन बढ़े हुए फेरों में बुकिंग दस दिनों के अग्रिम आरक्षण अवधि के अनुसार शुरू होगी। वहीं दूसरी ट्रेन हैदराबाद- जयपुर स्पेशल के भी 12 फेरे विस्तारित किए गए हैं।
महामारी के चलते नियमित ट्रेनों का संचालन बंद है। वहीं, त्योहार सीजन में शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों की अवधि समाप्त हो रही है, लेकिन कुछ डिमांड वाली ट्रेनें हैं, जिनमें लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसी ट्रेनों के फेरे विस्तारित किए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सं. 02755 राजकोट-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन 4 से 20 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को राजकोट से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02756 सिकंदराबाद-राजकोट विशेष ट्रेन 2 से 18 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं शनिवार को सिकंदराबाद से दोपहर 3.00 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5.50 बजे राजकोट पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, नडिय़ाद, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण, लोनावला, पुणे, दौंड, शोलापुर, कलबुरगी, वाडी, चित्तापुर, सेरम, तांडूर तथा बेगमपेट स्टेशनों पर ठहरेगी। इस विशेष ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे हैं। वहीं 02720/02719 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल के फेरे 30 दिसम्बर से 18 जनवरी तक विस्तारित किए गए हैं। ट्रेन संख्या 02755 की बुकिंग निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर 10 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि के अनुसार शुरू होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज