RAJASTHAN DIVAS: मरुधर मैदान में आज गूंजेगा वो महाराणा प्रताप कठ...
-राजस्थान महासभा का म्हारो मान राजस्थान...कार्यक्रम आज, हजारों की संख्या में प्रवासी राजस्थानियों के जुटने का अनुमान
सूरत
Published: March 26, 2022 09:15:52 pm
सूरत. कर्मभूमि सूरत के मिनी राजस्थान परवत पाटिया-गोडादरा क्षेत्र में जन्मभूमि राजस्थान की झांकी रविवार को म्हारो मान राजस्थान...कार्यक्रम में देखने को मिलेगी। राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में राजस्थान महासभा की ओर से मरुधर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान का शौर्य गीत मायड़ थारो वो पूत कठ, एकलिंग दीवान कठ, वो महाराणा प्रताप कठ...गूंजेगा। मरुधर मैदान में राजस्थान के लोकगायक प्रकाश माली व आशा वैष्णव कई परंपरागत लोकगीत व शौर्य गीतों की प्रस्तुति देंगे।
राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में राजस्थान महासभा की ओर से रविवार शाम परवत पाटिया-गोडादरा क्षेत्र के मरुधर मैदान में आयोजित म्हारो मान राजस्थान...कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। बैठक में शहर के सभी अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, महिला व युवा संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा भटार, वेसू, सिटीलाइट, परवत पाटिया क्षेत्र के लोग मौजूद थे। आयोजन के दौरान शहर में बसे प्रवासी राजस्थानियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोडऩे के लिए पिछले दिनों परवत पाटिया, गोडादरा, टीकमनगर, उधना, कुंभारिया, कड़ोदरा, सारोली समेत अन्य क्षेत्र में सामाजिक संगठनों की छोटी-छोटी बैठकों का लम्बा दौर चला और इसमें बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों की सभी छत्तीस कौम के पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्यों ने मौजूद रहकर म्हारो मान राजस्थान...कार्यक्रम का मान बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में शामिल होने की तैयारियां शुरू की। आयोजकों के मुताबिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में प्रवासी राजस्थानी जुटेंगे और इसमें सैकड़ों की तादाद में मातृशक्ति मौजूद रहेगी। मरुधर मैदान में राजस्थान के लोकगायक प्रकाश माली व आशा वैष्णव कई परंपरागत लोकगीत व शौर्य गीतों की प्रस्तुति देंगे।

RAJASTHAN DIVAS: मरुधर मैदान में आज गूंजेगा वो महाराणा प्रताप कठ...
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
