scriptRajasthan resident laborer crushed to death by vehicle of Dumbhal fire | डुंभाल फायर स्टेशन की गाड़ी से कुचलकर राजस्थान निवासी मजदूर की मौत | Patrika News

डुंभाल फायर स्टेशन की गाड़ी से कुचलकर राजस्थान निवासी मजदूर की मौत

locationसूरतPublished: May 26, 2023 08:45:46 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

- फायर स्टेशन परिसर में सोने गया और हादसे का शिकार हो गया

- ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए भाई के साथ रहकर मजदूरी कर रहा था

डुंभाल फायर स्टेशन की गाड़ी से कुचलकर राजस्थान निवासी मजदूर की मौत
डुंभाल फायर स्टेशन की गाड़ी से कुचलकर राजस्थान निवासी मजदूर की मौत
सूरत. शहर के परवत पाटिया क्षेत्र में डुंभाल फायर स्टेशन परिसर में एसएमसी गार्डन की दीवार के पास बुधवार-गुरुवार रात सो रहे एक मजदूर की फायर की गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर लिंबायत पुलिस पहुंची और शव का स्मीमेर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक मूल रूप से राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का निवासी था और सूरत में भाई के साथ रहकर मजदूरी काम करता था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.