श्रीखेड़ापति बालाजी सेवा समिति की ओर से 24 अप्रेल को श्रीखेड़ापति बालाजी का 26वां वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा। समिति ने बताया कि महोत्सव का आयोजन वेसू में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में खेड़ापति बालाजी धाम के पुजारी रमाप्रकाश दाधीच के सानिध्य में होगा और इसकी शुरुआत शाम चार बजे से की जाएगी। बालाजी के श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखंड ज्योत, छप्पनभोग, सवामणि, बाबा का खजाना, सामूहिक आरती के आयोजन किए जाएंगे और भजन संध्या में रींगस के संतोष व्यास के अलावा पवन मुरारका व राकेश अग्रवाल भजनों की प्रस्तुति देंगे।
मनाएंगे श्रीहनुमान जन्मोत्सव
श्रीघंटियाला बालाजी मंडल की ओर से चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर श्रीहनुमान जन्मोत्सव 17 अप्रेल को मनाया जाएगा। जन्मोत्सव के सिलसिले में मंडल की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में बताया कि श्रीहनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भजन संध्या, छप्पनभोग, सवामणि, महाप्रसादी आदि के आयोजन किए जाएंगे।
श्रीघंटियाला बालाजी मंडल की ओर से चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर श्रीहनुमान जन्मोत्सव 17 अप्रेल को मनाया जाएगा। जन्मोत्सव के सिलसिले में मंडल की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में बताया कि श्रीहनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भजन संध्या, छप्पनभोग, सवामणि, महाप्रसादी आदि के आयोजन किए जाएंगे।
भंडारा कार्यक्रम आयोजित
महाराणा माता सवा समिति की ओर से चैत्र नवरात्र की पूर्णाहुति पर माता का जगराता, कन्या पूजन, भंडारा आदि का आयोजन परवत पाटिया स्थित सिटीजन हाइट्स प्रांगण में किया गया। समिति के संस्थापक श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि आयोजन में महाराणा माता सेवा समिति, श्रीगणेश परिवार, सिटीजन हाइट्स परिवार सहयोगी रहे और भजनों की प्रस्तुति शैलेश राणा ने दी।
महाराणा माता सवा समिति की ओर से चैत्र नवरात्र की पूर्णाहुति पर माता का जगराता, कन्या पूजन, भंडारा आदि का आयोजन परवत पाटिया स्थित सिटीजन हाइट्स प्रांगण में किया गया। समिति के संस्थापक श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि आयोजन में महाराणा माता सेवा समिति, श्रीगणेश परिवार, सिटीजन हाइट्स परिवार सहयोगी रहे और भजनों की प्रस्तुति शैलेश राणा ने दी।