scriptNational Cleanliness Campaign: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चलाया सफाई अभियान | Rashtriya Swayamsevak Sangh launched cleanliness campaign | Patrika News

National Cleanliness Campaign: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चलाया सफाई अभियान

locationसूरतPublished: Nov 19, 2019 06:43:35 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

कार्यकर्ताओं ने डाभेल घाट पर की साफ-सफाई, कचरा हटायाराष्ट्रीय स्वच्छता अभियान
Activists clean up at Dabhel Ghat, remove garbage
National Cleanliness Campaign

National Cleanliness Campaign: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चलाया सफाई अभियान

National Cleanliness Campaign: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चलाया सफाई अभियान

दमण. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने डाभेल घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर वहां फैली गंदगी को साफ किया। संघ के 27 से अधिक कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर आश्रम यज्ञ कार्यक्रम के अंतर्गत डाभेल घाट को स्वच्छ करने का निर्णय किया। कार्यकर्ताओं ने सुबह से दोपहर तक घाट की सीढिय़ों एवं उसके आसपास से कचरा एकत्र किया। पानी में जमा कचरा भी निकालने का प्रयास किया गया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि घाट की सफाई से पानी भी स्वच्छ रहेगा। इस अभियान को आगे भी बढ़ाया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान के लिए रिलायंस, टाटा समूह को सराहा

https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw
National Cleanliness Campaign: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चलाया सफाई अभियान
ड्रेजिंग से पर्यावरण पर होने वाले प्रभावों पर हुई जनसुनवाई
दमण. प्रदूषण नियंत्रण समिति, दमण एवं दीव की अध्यक्षता में वणांकबारा एवं घोघला में की जाने वाली ड्रेजिंग के लिए पर्यावरण क्लीयरेंस पर दीव में जनसुनवाई हुई। जन सुनवाई समाहर्तालय के सभागार में मत्स्य एवं बंदरगाह सचिव दानिश अशरफ, दीव समाहर्ता सलोनी राय, जिला पंचायत के प्रमुख शशिकांत सोलंकी, दीव नगरपालिका प्रमुख हितेशभाई सोलंकी, जिला पंचायत उप प्रमुख अश्विनी भरत, ड्रेजिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया से संयुक्त प्रबंधक (ऑपरेशन) एस. रविकुमार एवं संयुक्त प्रबंधक (मार्केटिंग) गिरिश कुमार नायक, राष्ट्रीय समुद्री विज्ञान संस्थान से वरिष्ठ वैज्ञानिक राकेश कुमार, उपसमाहर्ता हरमिंदरसिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वैभव रिखारी, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सदस्य गण, चुने हुए जनप्रतिनिधि, मछुआरा मंडली के प्रमुख तथा बोट एसोसिएशन के प्रमुख तथा वणांकबारा तथा घोघला एवं दीव के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे। बैठक के प्रारंभ में मामलतदार एवं कार्यालयाध्यक्ष ने वणांकबारा एवं घोघला में होने वाली ड्रेजिंग के बारे में प्रजेंटेशन दिया। बैठक में बताया गया कि इस ड्रेजिंग के कारण पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
https://twitter.com/prafulkpatel?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो