जहांगीरपुरा स्थित इस्कॉन मंदिर की मुख्य रथयात्रा की शुरुआत रेलवे स्टेशन से दोपहर तीन बजे हुई। रेलवे स्टेशन पर महापौर हेमाली बोघावाला, कलेक्टर आयुष ओक, शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर समेत विभिन्न अग्रणियों ने रथ में सवार भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा की पूजा कर यात्रा की शुरुआत की।
सहारा दरवाजा पहुंचने पर जस मार्केट समेत अन्य व्यापारियों ने यात्रा का स्वागत कर भगवान के दर्शन किए। कमेला दरवाजा पर हज कमेटी ने रथयात्रा का यात्रा का स्वागत किया। मान दरवाजा, उधना दरवाजा, मजूरा, अठवागेट, गुजरात गैस सर्कल, रांदेर रोड होते हुए रथयात्रा निजधाम जहांगीरपुरा स्थित राधा-दामोदर इस्कॉन मंदिर पहुंची। रथयात्रा मार्ग के दोनों ओर जमा हुए लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए।
वराछा समेत अन्य इलाकों में भी गूंजा जय जगन्नाथ वराछा स्थित इस्कॉन मंदिर से भी शुक्रवार को पहली बार रथयात्रा निकली। वराछा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. नीमा आचार्य ने पूजा के बाद रथ खींचकर यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर विभिन्न अग्रणी मौजूद रहे। मिनी बाजार मानगढ़ चौक से यात्रा मोटा वराछा में भगवान की पूजा के साथ संपन्न हुई। इसी तरह अमरोली में लंका विजय हनुमान मंदिर, महिधरपुरा, पांडेसरा व सचिन में भी रथयात्राएं निकाली गईं।
कई जगह लगा जाम, पुलिस के छूटे पसीने रथयात्रा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। ट्रैफिक रोककर रथयात्राओं को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यात्रा के दौरान कई जगह वाहनों का जाम लग गया था। दिनभर बारिश और शाम को हल्की फुहार के बीच यातायाता संभालने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूटे।
झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र रथयात्रा में रथों व भजन मंडलियों के साथ शामिल हुई 12 झांकियां भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनीं। ट्रेक्टरों पर कलात्मक ढंग से कालिया मर्दन समेत भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं पर आधारित झांकियां तैयार की गई थीं।
------------------
------------------